Indian Railway / आज देश में नही चलेगी ट्रेनें, रहेगी इतने घंटो के लिए बंद, रेलवे कर्मचारियों को नही मिला...

Zoom News : Oct 22, 2020, 07:31 AM
नई दिल्ली: देश भर में फैले कोरोनावायरस संक्रमण के कारण रेलवे कर्मचारियों को अभी तक बोनस नहीं मिला है, जिसके कारण कर्मचारियों ने 22 अक्टूबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। रेलवे ट्रेड यूनियन ने 22 अक्टूबर को दो घंटे के लिए देश भर में ट्रेनों को रोकने की धमकी दी है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने पूरे देश में हड़ताल की चेतावनी दी है। बता दें कि रेलवे कर्मचारी संघ ने धमकी दी थी कि दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले अगर उनकी उत्पादकता से जुड़े बोनस जारी नहीं किए गए तो कर्मचारी उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।


कर्मचारी हड़ताल की तैयारी में लगे रहे

ईसीआरकेयू के अतिरिक्त महासचिव डीके पांडे और पूर्व सहायक महासचिव संतोष तिवारी ने कहा कि एआईआरएफ के इस आह्वान का पूरा समर्थन करते हुए रेलवे कर्मचारी हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले 20 अक्टूबर को बोनस दिवस मनाया गया था।




SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER