Indian Railways / रेलवे ने दी राहत, इन स्पेशल ट्रेनों में शुरू हुई बुकिंग, आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट

Zoom News : Jun 01, 2021, 06:40 AM
नई दिल्ली: इंडियन रेलवे (Indian Railways) यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान लगातार कई ट्रेनों को कैंसिल करने के बाद रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू कर सकते हैं। रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई जाने वाले यात्रियों को खुशखबरी दी है। आप अपनी मुंबई यात्रा के लिए इन ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं। इसकी बुकिंग IRCTC के जरिए की जा सकती है।

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, रेलवे ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया है। इन स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो गया है। अब आपको आसानी से रिजर्वेशन करा सकते हैं और आपको आसानी से टिकट मिल जाएगा। इनमें कई ट्रेनों का विस्तार किया गया है। ये सभी स्पेशल ट्रेनें मौजूदा रूट, टाइमिंग और हॉल्ट के साथ चलेंगी।

ये है स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट>> ट्रेन संख्या 01359 मुंबई - गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 2 जून से 14 जून (8 ट्रिप) तक विस्तार किया गया है।

>> ट्रेन संख्या 01360 गोरखपुर - मुंबई स्पेशल 4 जून से 16 जून (8 ट्रिप) तक विस्तार किया गया है।

>> ट्रेन संख्या 01355 एलटीटी - गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को 1 जून 2021, 8 जून 2021 और 15 जून 2021 को विस्तार किया गया है।

दानापुर सुपरफास्ट

>> ट्रेन संख्या 01361 मुंबई - दानापुर को 3 जून और 10 जून को (2 ट्रिप) तक विस्तार किया गया है।

>> ट्रेन संख्या 01362 दानापुर- मुंबई स्पेशल को 4 जून और 11 जून (2 ट्रिप) तक विस्तार दिया गया है।


दरभंगा स्पेशल

>> ट्रेन संख्या 01363 मुंबई - दरभंगा स्पेशल को दिनांक 1 जून, 8 जून, और 15 जून (3 ट्रिप) तक विस्तार किया गया है।

>> ट्रेन संख्या 01364 दरभंगा - मुंबई स्पेशल को 3 जून, 10 जून, और 17 जून (3 ट्रिप) तक विस्तार किा गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER