Indian Railways / रेलवे ने छह स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया, देखें पूरी लिस्ट

Zoom News : Jun 20, 2021, 04:40 PM
Delhi: भारतीय रेलवे के वेस्टर्न जोन ने छह स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने की घोषणा की है। इसके साथ ही रेलवे ने 9 जोड़ी विशेष ट्रेनों के फेरों को हफ्ते में तीन बार से वापस रोजाना चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की मांग के साथ साथ देश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस बात का एलान किया है। बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते भारत में रेल सेवा बूरी तरह प्रभावित हुई है और रेलवे ने इस दौरान कई पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी। 

कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब धीरे धीरे देश के कई शहरों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। महामारी के बीच घर लौट चुके प्रवासी कामगारों को वापस शहरों में लाने के लिए विशेष ट्रेनों के इंतजाम किए गए हैं। बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश से दिल्ली, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद सहित कई शहरों के लिए स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जा रहा है। 

रेलवे ने इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाएं 

ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन में 25 जून, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से और 28 जून, 2021 को बरौनी से फेरों को बढ़ाया गया है।

ट्रेन संख्या 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों को 22 और 29 जून, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से और 24 जून और 1 जुलाई, 2021 को मऊ से चलाने के लिए बढ़ाया गया है।

ट्रेन संख्या 09117/09118 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरें 25 जून, 2021 को मुंबई सेंट्रल से और 28 जून, 2021 को भागलपुर से बढ़ा दिए गए है।

ट्रेन संख्या 09177/09178 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर स्पेशल ट्रेन में 23 और 30 जून, 2021 को मुंबई सेंट्रल से और 26 जून और 3 जुलाई, 2021 को भागलपुर से फेरों को बढ़ाया गया है। 

ट्रेन संख्या 09087/09086 उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन के फेरों को 25 जून, 2021 को उधना से और 27 जून, 2021 को छपरा से चलाने के लिए बढ़ाया गया है।

ट्रेन संख्या 09521/09522 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरें 23 और 30 जून, 2021 को राजकोट से और 26 जून और 3 जुलाई, 2021 को समस्तीपुर से बढ़ा दिए गए है।

अब रोजाना चलेंगी ये ट्रेन 

ट्रेन संख्या 02971/02972 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से रोजाना चलेगी।

ट्रेन संख्या 09217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल ट्रेन बांद्रा से 30 जून, 2021 और ट्रेन संख्या 09218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन वेरावल से 28 जून से रोजाना चलेगी।

ट्रेन संख्या 02961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल ट्रेन मुंबई से 26 जून और ट्रेन संख्या 02962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन इंदौर से 27 जून से रोजाना चलेगी।

ट्रेन संख्या 09201 /09202 दादर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दादर से 28 जून और अहमदाबाद से 27 जून से रोजाना चलेगी।

ट्रेन संख्या 02927/02928 दादर-केवड़िया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दादर से 27 जून और केवड़िया से 28 जून से रोजाना चलेगी।

ट्रेन संख्या 02919/02920 डॉक्टर अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एक जुलाई से डॉक्टर अंबेडकर नगर और 3 जुलाई से कटरा से रोजाना चलेगी।

ट्रेन संख्या 02955/02956 मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 26 जून और जयपुर से 27 जून से रोजाना चलेगी।

ट्रेन संख्या 02957/02958 अहमदाबाद-नई दिल्ली सुपरफास्ट राजधानी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 28 जून और नई दिल्ली से 29 जून से रोजाना चलेगी।

ट्रेन संख्या 09329/09330 इंदौर-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन इंदौर से 28 जून और उदयपुर सिटी से 29 जून से रोजाना चलेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER