देश / रेलवे की बड़ी लापरवाही, टूटे हुए ट्रैक पर अचानक आई ट्रेन, जानें आगे क्या हुआ

Zee News : Sep 13, 2020, 07:18 AM
नई दिल्ली: रेलवे के अंबाला डिवीजन (Ambala Division) में आज एक बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) होते-होते टल गया है। यहां रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान दूसरी तरफ से ट्रैक पर ट्रेन आ गई। जिसके बाद अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े, जिस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। अब रेलवे के अधिकारी इस लापरवाही की जांच कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि रेलवे ट्रैक पर जहां भी मरम्मत का काम होना होता है, वहां पर संबंधित इंजीनियर कंट्रोल रूम से ब्लॉक लेना पड़ता है। जिससे कंट्रोल रूम काम खत्म होने तक उस लाइन पर ट्रेन को चलाना बंद कर देता है। लेकिन रेलवे के सूत्रों के मुताबिक यहां बिना ब्लॉक लिए सीधे काम शुरू कर दिया गया था। जिस कारण ट्रैक पर ट्रेन आ गई थी।

ये घटना अंबाला डिविजन में केशरी और बरारा रेलवे स्टेशन के बीच की है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब पटरी को अलग किया जा रहा था, तभी सामने से ट्रेन आ गई थी। अगर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय रहते रोका नहीं होता तो बिना पटरी के ट्रेन पलट जाती। रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों की जा रही है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER