जयपुर / पुष्कर में बारिश से लोगों को मिली राहत, प्रदेशभर में तापमान अब भी 35 के पार

Dainik Bhaskar : Jul 23, 2019, 12:44 PM
जयपुर. सावन के पहले सोमवार को पुष्कर और उसके आसपास के इलाकों में इंद्र देव मेहरबान हुए। आधे घण्टे की मूसलाधार बारिश ने तीर्थ नगरी को तरबतर कर दिया। शहर के चारो ओर पानी ही पानी हो गया। साथ ही अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर और चूरू में भी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश होने के बावजूद जैसलमेर का पारा 41.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। चूरू में भी 37.5 डिग्री रहा। 

पुष्कर सरोवर में 2 फीट से अधिक पानी की आवक हुई। इसी के साथ सरोवर का जलस्तर 11 फीट को पार कर गया। तेज बारिश से लोगो में ख़ुशी की लहर छा गई व् गर्मी से राहत महसूस की। वहीं, जैसलमेर, जोधपुर में हुई हल्की बारिश से लोगों को कुछ देर के लिए राहत जरूर मिली।

मौसम विभाग की माने तो दो दिन बाद अलवर, भरतपुर, दौसा के कुछ हिस्सो में बारिश की उम्मीद है। वहीं चार दिन बाद प्रदेश के अधिकांश हिस्सो में बारिश की चेतावनी है। वहीं, अभी भी प्रदेश के अधिकांश शहरों का तापमान 35 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER