बॉलीवुड / गिरफ्तारी से बचने के लिए राज कुंद्रा ने पुलिस को दी थी ₹25 लाख घूस: पॉर्न फिल्म केस का आरोपी

Zoom News : Jul 22, 2021, 01:20 PM
मुंबई: पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले में नया ट्विस्‍ट आ गया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इसी साल फरवरी महीने में इस केस में पहली बड़ी कार्रवाई की थी। राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के आईटी हेड रायन थार्प जहां 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर हैं, वहीं इस मामले की जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब क्राइम ब्रांच के हाथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट (Porn Film Contract Copy) की वह कॉपी आई है, जिसे साइन करवाकर राज कुंद्रा की कंपनी कथ‍ित तौर पर मॉडल्‍स और ऐक्‍ट्रेसेस को पॉर्न फिल्‍म शूट करने के लिए ब्‍लैकमेल करती थी। खास बात यह है कि इन ऐक्‍टर्स और ऐक्‍ट्रेसेस से वेब सीरीज में काम करने को लेकर कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करवाया जाता था। जबकि उस पर न तो किसी कंपनी का रजिस्‍ट्रेशन नंबर और न ही किसी शो का नाम लिखा होता था। यही नहीं, कॉन्‍ट्रैक्‍ट में स्‍क्र‍िप्‍ट की डिमांड पर बोल्‍ड, टॉपलेस और न्‍यूड सीन की बात भी लिखी होती थी।

पुलिस की चार्जशीट में 'स्‍क्र‍िप्‍ट' का भी जिक्र

क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफी केस में जो पहली चार्जशीट (Police Chargesheet) तैयार की है, उसमें इन पॉर्न फिल्‍मों की स्‍क्र‍िप्‍ट (Porn Film Script) का भी जिक्र है। जांच में पुलिस के हाथ 'धोखा' नाम से बनने वाली ऐसी ही एक फिल्‍म की स्क्रिप्ट का जिक्र है। शूट से पहले ऐक्‍टर और ऐक्‍ट्रेसेस को यह स्‍क्र‍िप्‍ट दी जाती है। किसी भी दूसरी फिल्‍म या शो की तरह इस स्‍क्र‍िप्‍ट में भी सीन दर सीन डायलॉग्‍स और पूरी स्‍क्रीनप्‍ले लिखी हुई है। स्‍क्र‍िप्‍ट में न्‍यूड सीन्‍स का भी जिक्र है। बताया जाता है कि जब मॉडल्‍स और ऐक्‍ट्रेसेस ऐसे सीन को करने से इनकार करते थे तो उन्‍हें साइन किए गए कॉन्‍ट्रैक्‍ट को दिखाकर दबाव बनाया जाता था। पुलिस के साथ उस कॉन्‍ट्रैक्‍ट की भी कॉपी लगी है, जिसे इन कलाकारों से साइन करवाया जाता था।

कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन के बाद बनाया जाता था दबाव

राज कुंद्रा के साथी जिस कॉन्ट्रैक्ट पेपर को दिखाकर मॉडल्स और ऐक्‍ट्रेसेस को डराते और धमकाते थे, उसमें स्‍क्र‍िप्‍ट की डिमांड पर बोल्‍ड सीन, टॉपलेस, न्‍यूड सीन, स्‍मूच और इरॉटिक सीन्‍स का जिक्र है। यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि राज कुंद्रा की कंपनी इन मॉडल्‍स और ऐक्‍ट्रेसेस से यह कहकर संपर्क करती थी कि उन्‍हें वेब सीरीज या वेब शो के लिए कास्‍ट किया जा रहा है। जबकि उनसे जो कॉन्‍ट्रैक्‍ट पेपर साइन करवाया जाता था, उसमें न तो फिल्‍म या शो बनाने वाली कंपनी का जिक्र होता था और न ही फिल्‍म या शो के नाम का।

कई मॉडल्‍स-ऐक्‍ट्रेसेस ने पुलिस को सुनाई आपबीती

पूनम पांडे से लेकर गहना वशिष्‍ठ और दूसरी कई मॉडल्‍स और ऐक्‍ट्रेसेस ने पुलिस से इस बात की तस्‍दीक की है कि उनसे ऐसे कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करवाए गए। कुछ पीड़‍ितों ने तो पुलिस को यह भी बताया है कि कॉन्‍ट्रैक्‍ट अंग्रेजी में लिखा होता था, ऐसे में साइन करते वक्‍त कंपनी के ही लोग उन्‍हें हिंदी में इसे अपने हिसाब से समझाते थे और पेपर पर साइन करवा लेते थे। लेकिन जब शूट के वक्‍त वह अश्‍लील सीन देने से इनकार करती थीं तो उन्‍हें धमकी दी जाती थी। कोर्ट से लेकर पुलिस का नाम लेकर डराया जाता था और कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर उनके दस्‍तखत दिखाए जाते थे।

क्‍या लिखा होता था इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट में

कॉन्‍ट्रैक्‍ट पेपर बिना शो के नाम का होता था। इस पर लिखा रहता था-

मुझे खुशी है कि आपने मुझे अपनी नई वेब सीरीज ...... में बतौर आर्टिस्‍ट कास्‍ट किया है। मेरा मेहनताना 10 हजार रुपये है। फ्ल‍िज मूवीज के बैनर तले बन रही यह वेब सीरीज दुनिया के एक बड़े ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर .... इस दिन रिलीज होगी। मैं सहमती देती हूं की मैं इस फिल्म के लिए अंतरंग, कामुक, बोल्ड सीन्स जैसे लिपलॉक, स्मूच, टॉपलेस न्यूड सीन दूंगी। मैं अपनी सहमती से यह सीन दे रही हूं और मुझ पर इसके लिए प्रोडक्शन हाउस का कोई दबाव नही हैं। मैं घोषणा करती हूं कि मुझे इस बात पर कोई आपत्ती नहीं हैं कि प्रोडक्शन हाउस फिल्‍म में मेरे बोल्ड/कामुक/टॉपलेस/न्यूड सीन को किसी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म या वेबसाइट पर रिलीज करे। मैं इस ओर कोई कोई दावा या आरोप नहीं लगाऊंगी।

मड आइलैंड छापेमारी में मिली थी फिल्‍म की स्‍क्र‍िप्‍ट

फरवरी में मड आइलैंड के जिस ग्रीन विला बंगले में छापेमारी हुई थी। वहां से क्राइम ब्रांच ने एक मेमरी कार्ड जब्‍त किया था। इस कार्ड में पॉर्न फिल्म की शूटिंग की पूरी स्‍क्र‍िप्‍ट थी। क्राइम ब्रांच ने अपनी पहली चार्जशीट में 'धोखा' नाम की इस पॉर्न फिल्‍म की हिंदी स्क्रिप्ट का जिक्र किया है। शूट के पहले ऐक्‍ट्रेसेस को यह स्क्रिप्ट दी जाती थी। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस पूरे की जांच कर रही है। पुलिस को जो बात खटक रही है, वह यह है कि ऐक्‍ट्रेसेस से जो कॉन्ट्रैक्ट पेपर साइन करवाए जाते थे, उसके ऊपर न तो किसी फिल्म कंपनी का नाम है और न ही कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर। कॉन्ट्रैक्ट पेपर में वेब सीरीज या फिल्‍म का भी नाम नहीं है और न ही उसकी रिलीज डेट।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER