जयपुर / पहली बार जाट नेता को कमल की कमान, डॉ. सतीश पूनिया बने बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष

Zoom News : Sep 14, 2019, 03:03 PM
आमेर से विधायक और जाट नेता डॉ. सतीश पूनिया (satish Punia) भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के नए Rajasthan प्रदेशाध्यक्ष (BJP Pradeshadhyaksh) नियुक्त किए गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit SHah) के निर्देश पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं। राज्य में बीजेपी के गठन के बाद ऐसा पहली बार है कि किसी जाट नेता (Jat Leader) को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। 

गौरतलब है कि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल सैनी (MadanLal Saini) के निधन के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष (BJP President) का पद रिक्त था। इससे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए कई लोग दावेदार थे और कई नामों पर मंथन के बाद पार्टी ने यह जिम्मेदारी पूनिया को सौंपी है। मूलत: चूरु जिले के रहने वाले 53 पूनिया वर्षीय पूनिया छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं। बोफोर्स काण्ड में मूवमेंट और कश्मीरी सत्याग्रह में भी इन्होंने अपनी भूमिका निभाई। विधि में स्नातक पूनिया ने भूगोल में पीजी किया है। फिलहाल वे आमेर से विधायक हैं। इनकी नियुक्ति से जाट वोट बैंक को साधने की कोशिश की है। जाट वोट बैंक पर सीधा प्रभाव डालने की कोशिश है और यह कुछ दिनों बाद आने वाले उप चुनाव, निकाय चुनाव तथा पंचायतराज चुनाव में निश्चित तौर पर प्रभावी होगा। 

इसलिए चुने गए
— जाट समाज को बीजेपी लगातार अपने साथ जोड़े रखना चाहती है। आज से पहले कोई प्रदेशाध्यक्ष जाट नहीं रहा है। इसलिए इस समाज की लगातार मांग थी। 
— युवा हैं और छात्र समय से राजनीति में सक्रिय
— पार्टी के प्रति निष्ठा

अब तक कौन रहा प्रदेशाध्यक्ष
जगदीश प्रसाद माथुर 1980-1981
हरिशंकर भाभड़ा 1981-1986
भंवरलाल शर्मा 1986-88 /1989-90/2000-02
ललित किशोर चतुर्वेदी 1988-1989/2003-2006
रामदास अग्रवाल 1990-1997
रघुवीरसिंह कौशल 1997-1999
गुलाबचंद कटारिया 1999-2000
वसुन्धरा राजे 2002-2003/2013-2014
महेशचन्द्र शर्मा 2006-2008
ओमप्रकाश माथुर 2008-2009 
अरुण चतुर्वेदी 2009-2013
अशोक परनामी 2014 – April,2018
मदनलाल सैनी June 2018 – June 2019

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER