राजस्थान / जब CM कर रहे थे प्रेस वार्ता, उसी वक्त ACB में दर्ज हुए प्राथमिकी, तीन विधायकों के नाम

Zoom News : Jul 11, 2020, 05:09 PM

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में सियासी भूचाल आया हुआ है. एसओजी में दर्ज हुए मुकदमे का खुलासा करते हुए बताया कि कैसे राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त का खेल चल रहा है और राजस्थान की वर्तमान सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची जा रही है


पूरे मामले में एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया है कि मामले में फोन पर इस तरह की साजिश कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूरे मामले को लेकर आने वाले दिनों में एसओजी सीएम और डिप्टी सीएम से भी पूरे प्रकरण को लेकर जानकारी ले सकती है


वहीं, इस पूरे मामले को लेकर जिस वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रेस वार्ता कर रहे थे ठीक उसी वक्त राजस्थान एसीबी मुख्यालय से खबर निकलकर आयी कि एसीबी मुख्यालय में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर एक प्राथमिक जांच दर्ज की गई है. एसीबी सूत्रों की मानें तो तीन निर्दलीय विधायक ओमप्रकश हुडला, सुरेश टांक और खुशवीर सिंह ने राजस्थान के बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में जाकर वहां के विधायकों को प्रलोभन दिया है.

जानकारी है कि ये तीनों निर्दलीय विधायक करोड़ों रूपये लेकर इन जिलों में पहुंचे और वहां विधायकों को प्रलोभन देकर खुद के समर्थन में आने की बात कही.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER