Vikrant Shekhawat : Jun 17, 2021, 12:53 PM
बॉलीवुड | एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी स्टार राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन अपने अलहदा अंदाज के कारण सुर्खियों मे रहती हैं। अब राखी ने एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें कोविड -19 वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए देखा जा सकता है। लेकिन उनका अंदाज काफी अलग है। कैसे भगाया इंजेक्शन का डरइस वीडियो क्लिप में राखी सावंत (Rakhi Sawant) वैक्सीन का टीका लगवाते हुए अपने डर को मिटाने के लिए गाना गुनगुनाती नजर आ रहीं हैं। राखी ने वीडिया के साथ कैप्शन के तौर पर लिखा, हो गई मेरी पहली डोज! अब इंतजार करो मेरी नई वीडियो का। देखिए ये वीडियो...
इस गाने में आएंगी नजरइसके साथ ही राखी ने हैशटैग ड्रीम में एंट्री और गर्ल्स नाइट आउट का भी उपयोग किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, राखी जल्द ही ड्रीम में एंट्री गाने में दिखाई देंगी। यह संगीत वीडियो जल्द ही रिलीज होने वाला है।वेबसीरीज भी है अवेटेडएक्ट्रेस ने हाल ही में मरुख मिर्जा द्वारा निर्देशित अपनी आगामी वेब सीरीज तवायफ बाजार-ए-हुस्न पर काम शुरू किया है।