Coronavirus / चीन से खफा डोनाल्ड ट्रंप पर फिर बरसे, कहा- दुनिया का किया नुकसान

News18 : Jul 06, 2020, 09:07 PM

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर चीन पर अपना गुस्सा निकाला है। ट्रंप ने कहा कि चीन (China) ने अमेरिका और दुनिया का बहुत नुकसान किया है। इससे पहले अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने कहा था कि जब कुछ देशों से अमेरिकी खजाने में खरबों डॉलर आ रहा था, उसी समय देश चीन से आए वायरस से प्रभावित हो गया। ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया,' चीन ने अमेरिका और पूरी दुनिया का बहुत नुकसान किया है।'

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप पहले भी चीन पर हमलावर हो चुके हैं। इस वक्त दोनों देशों के बीच कोरोना के साथ-साथ सैन्य टकराव भी गहराता जा रहा है। एक ओर जहां साउथ चाइना सी में दोनों देश शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ दिन पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ ने कहा था कि दक्षिण पूर्व एशिया में चीन से बढ़ते खतरे की वजह से यूरोप से सेना हटाकर एशिया में तैनात की जा रही है।

बता दें इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि चीन के चुप्पी साधने, धोखाधड़ी करने और पर्दा डालने की वजह से दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रसार हुआ है, जिसके लिए उसकी पूरी तरह जवाबदेही तय की जानी चाहिए। अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को कई दिन बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि के बावजूद कोविड-19 के खिलाफ देश की 'प्रगति' का बखान किया।

उन्होंने व्हाइट हाउस के प्रांगण से अपने संबोधन में कहा, 'हमने वेंटिलेटरों के निर्माण का रिकॉर्ड बनाया है। हमारे यहां दूसरे देशों के मुकाबले जांच की सबसे अच्छी सुविधा है। हम अपने देश में गाउन, मास्क और सर्जिकल उपकरण बना रहे हैं।'

उन्होंने महामारी के फैलने पर पर्दा डालने के लिए एक बार फिर बीजिंग पर आरोप लगाते हुए कहा, 'चीन के चुप्पी साधने, धोखाधड़ी करने और पर्दा डालने की वजह से दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रसार हुआ है, जिसके लिए उसे पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।'

चीन पर बढ़ रहा गुस्सा

कुछ दिन पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के प्रसार के बीच चीन पर इस वायरस को फैलाने के लिए उनका गुस्सा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ट्रंप का यह बयान तब आया है, जब पहले ही वॉशिंगटन भारत में चीनी ऐप पर बैन के फैसले का स्वागत कर चुका है। वॉशिंगटन की ओर से बीजिंग पर कड़ी कार्रवाई की मांग के बीच ट्रंप ने ट्वीट किया- 'अमेरिका को जबरदस्त नुकसान पहुंचाने के साथ, जैसे-जैसे मैं महामारी के बदसूरत चेहरे को पूरी दुनिया में फैलते देखता हूं, मुझे चीन पर और ज्यादा से ज्यादा गुस्सा आता है। लोग इसे देख सकते हैं, और मैं इसे महसूस कर सकता हूं।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER