Cricket / 'भारत वही गलती दोहरा रहा है जो 1990 के दशक में पाकिस्तान ने की थी'

Zoom News : Jul 31, 2022, 12:30 PM
Cricket | भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्‍टइंडीज में वनडे टीम की कमान संभालने वाले शिखर धवन को टीम की कप्तानी इस बार भी सौंपी गई है, क्‍योंकि नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा आराम की वजह से इस दौरे पर नहीं जाएंगे। वहीं विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्‍मद शमी को भी आराम दिया गया है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को डर है कि भारत 1990 के दशक में पाकिस्तान की गलतियों को दोहरा रहा है।

पिछले कुछ महीनों में कप्तानों के फेरबदल पर लतीफ ने कहा पाकिस्तान 1990 के दशक में ऐसा ही कर चुका है और इससे उनकी टीम को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि भारत गेम के अन्य मुद्दो पर ध्यान देने के बजाय लीडरशिप पर ज्यादा ध्यान दे रहा है।

2003 में 6 टेस्ट और 25 वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके राशिद लतीफ ने कहा, ''हर कोई बैकअप के बारे में बात करता है। लेकिन उन्होंने अब पिछले एक साल में सात बैकअप कप्तान बनाए हैं! मैं भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा देख रहा हूं। विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह... वे वही गलती दोहरा रहे हैं जो 1990 के दशक में पाकिस्तान ने की थी।''

उन्होंने आगे कहा, ''उन्हें कोई मजबूत सलामी बल्लेबाज नहीं मिला और न ही उनके पास स्थिर मध्यक्रम है। उन्हें बस एक नया कप्तान चाहिए। कोई भी कप्तान उनके लिए लगातार नहीं खेल रहा है। केएल राहुल अब अनफिट हैं, रोहित पहले अनफिट थे। विराट मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। ऐसे में उन्हें इस बारे में सोचना होगा। वे इतने सारे कप्तान बदल रहे हैं .. उन्हें सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे लीडर की जरूरत है।''

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER