देश / लॉकडाउन में राशन खत्म तो 3 दिन से बन रही घास की सब्जी, वीडियो वायरल

कोरोना वायरस वायरस की वजह से 21 दिन के लॉकडाउन में रोजाना काम करने वाले आदिवासियों की हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें घास की सब्जी बनाकर पेट भरना पड़ रहा है। घास चुनकर उससे सब्जी बनाने का वीडियो जब वायरल हुआ और उसकी हकीकत जानी, तब जाकर पता चला कि तीन दिन से यहां घास की सब्जी ही खाई जा रही थी।

AajTak : Apr 13, 2020, 06:13 PM
कोरोना वायरस वायरस की वजह से 21 दिन के लॉकडाउन में रोजाना काम करने वाले आदिवासियों की हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें घास की सब्जी बनाकर पेट भरना पड़ रहा है। घास चुनकर उससे सब्जी बनाने का वीडियो जब वायरल हुआ और उसकी हकीकत जानी, तब जाकर पता चला कि तीन दिन से यहां घास की सब्जी ही खाई जा रही थी।

झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार सुबह-सुबह वायरल हुआ वीडियो जमशेदपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर सोमैया झोपड़ी की अनीता मुंडारी आदिवासी महिला का निकला। पिछले तीन दिनों से घर में अनाज और सब्जी नहीं होने के कारण यह महिला घर के बाहर से घास और पत्तों को चुन-चुनकर सब्जी बना रही है और पानी और भात के साथ खाना खा रही है।

इस वीडियो के वायरल होते ही आजतक की टीम उस घर को खोजते हुए पहुंची तो देखा कि यह महिला अपनी मासूम बच्ची के साथ बैठकर चावल भात के साथ घास की सब्जी खा रही है।

दरअसल, जमशेदपुर से सटे सोमैया झोपड़ी इलाके का एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ जिसमें एक महिला घास चुनते हुए और उसकी सब्जी बनाते हुए दिख रही है।

वीडियो में दिख रही महिला को तीन घंटे में खोजने के बाद जब टीम उनके घर पहुंची तो देखा महिला खाना खा रही थी।

वह महिला आदिवासी भाषा बोलती थी और हिंदी कम जानती थी। आजतक की टीम ने जब वायरल हुआ वीडियो दिखाया तब उसने बताया कि हम तीन दिनों से घास की सब्जी बना कर पानी भात खा रहे हैं। यहां खाने को कुछ नहीं बचा है। कोरोना के कारण हम घर पर ही हैं।