मुंबई / मौद्रिक नीति आरबीआई ने रेपो रेट 0.35% घटाया, सभी तरह के लोन सस्ते होंगे

Dainik Bhaskar : Aug 07, 2019, 12:10 PM
मुंबई. आरबीआई ने प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट में 0.35% की कटौती की है। मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद केंद्रीय बैंक ने बुधवार को इसका ऐलान किया। रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है। इसमें कमी आने से बैंकों को सस्ता कर्ज मिलेगा तो उन पर ब्याज दरें घटाने का दबाव बढ़ेगा। रेपो रेट 5.75% से घटकर 5.40% हो गया है।

यह बैंकों पर निर्भर करता है कि वे ग्राहकों को रेट कट का कितना फायदा कब तक देते हैं। सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में कहा था कि आरबीआई के रेट कट का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी बैंकों से कह चुके हैं कि ग्राहकों को पूरा फायदा मिलना चाहिए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER