IPL 2021 / दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हराकर आईपीएल 2021 की अंकतालिका में टॉप पर पहुंची आरसीबी

Zoom News : Apr 28, 2021, 06:57 AM
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 22वें मुकाबले में रोमांच अपना चरम पर रहा। सांसें रोक देने वाले इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हराया। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। टीम की तरफ से एबी डिविलियर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए महज 42 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली। गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से टीम में वापसी कर रहे ईशांत शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की और अपने चार ओवर में सिर्फ 26 रन देकर देवदत्त पडीक्कल को क्लीन बोल्ड किया। जवाब में दिल्ली की टीम कप्तान ऋषभ पंत ( नॉटआउट 58) और शिमरॉन हेटमायर (नाबाद 53) की पारियों के बावजूद 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी।

172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी के तीसरे ओवर में ही शिखर धवन (6) काइल जैमीसन की गेंद पर चलते बने। इसके बाद स्टीव स्मिथ (4) भी कुछ खास नहीं कर सके और मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे डिविलियर्स को कैच दे बैठे। अभी बोर्ड पर 47 रन ही लगे थे कि अच्छी लय में नजर आ रहे पृथ्वी शॉ हर्षल पटेल की गेंद पर 21 रनों की इनिंग खेलकर लौट गए। इसके बाद कप्तान पंत ने मार्कस स्टोयनिस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े, लेकिन हर्षल पटेल ने स्टोयनिस को आउट करके एक बार दिल्ली को बैकफुट पर ढकेल दिया। दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और हार तय लगने लगी थी, लेकिन शिमरॉन हेटमायर ने इसके बाद मोर्चा संभाला और काइल जैमीसन के 18 ओवर में तीन छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दे। हेटमायर ने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि वह दिल्ली को जीत की दहलीज तक पहुंचा देंगे।

172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी के तीसरे ओवर में ही शिखर धवन (6) काइल जैमीसन की गेंद पर चलते बने। इसके बाद स्टीव स्मिथ (4) भी कुछ खास नहीं कर सके और मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे डिविलियर्स को कैच दे बैठे। अभी बोर्ड पर 47 रन ही लगे थे कि अच्छी लय में नजर आ रहे पृथ्वी शॉ हर्षल पटेल की गेंद पर 21 रनों की इनिंग खेलकर लौट गए। इसके बाद कप्तान पंत ने मार्कस स्टोयनिस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े, लेकिन हर्षल पटेल ने स्टोयनिस को आउट करके एक बार दिल्ली को बैकफुट पर ढकेल दिया। दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और हार तय लगने लगी थी, लेकिन शिमरॉन हेटमायर ने इसके बाद मोर्चा संभाला और काइल जैमीसन के 18 ओवर में तीन छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दे। हेटमायर ने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि वह दिल्ली को जीत की दहलीज तक पहुंचा देंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER