स्पोर्ट्स / रियाल मैड्रिड सबसे वैल्यूएबल फुटबॉल टीम, उसकी कीमत 29 हजार करोड़ रु; बार्सिलोना दूसरे स्थान पर |

Dainik Bhaskar : Jul 25, 2019, 12:28 PM
खेल डेस्क. फोर्ब्स ने दुनिया की सबसे वैल्यूएबल टीम-2019 की लिस्ट जारी की। टॉप-10 में दुनिया के सिर्फ तीन फुटबॉल क्लब ही स्थान बना सके। इनमें दो स्पेन के रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना है। तीसरी टीम इंग्लैंड की मैनचेस्टर यूनाइटेड है। पहले स्थान पर अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) की डलास काउबॉयज है। उसकी कीमत 35 हजार करोड़ है। रियाल मैड्रिड की कीमत 29 हजार करोड़ है। वह लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। बार्सिलोना की कीमत 27 हजार करोड़ है। वह चौथे स्थान पर है।

फोर्ब्स की इस लिस्ट में 50 टीमें शामिल हैं। इनमें एक भी क्रिकेट टीम नहीं है। एनएफएल की सबसे ज्यादा 29 टीमों को शामिल किया गया। पिछले साल यह संख्या 26 थी। मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) की 8 टीमों को जगह दी गई। पिछले साल यह संख्या एक कम है।

पिछले साल की तुलना में फुटबॉल की एक टीम कम

लिस्ट में फुटबॉल की 7 टीमें हैं। इसकी भी संख्या पिछले साल की तुलना में एक कम है। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की 6 टीमें इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं। पिछले साल 7 टीमें थीं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER