मनी / सोने की कीमत में रिकॉर्ड उछाल: 10 ग्राम का भाव जा सकता है 45000 रुपये के पार

News18 : Feb 24, 2020, 04:12 PM
नई दिल्ली। अगर आपने सोने में निवेश किया है तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी, तो वही सोने की जूलरी खरीदने वालों के लिए झटका साबित होगी। पिछले दो महीने में सोने की कीमतों (Gold Prices) में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया है। पहले अमेरिका-ईरान और फिर अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर के खतरे से सोने-चांदी के भाव में तेजी रही। 10 ग्राम का भाव 42 हजार के पार तक पहुंचा, लेकिन जैसे ही तनाव कम हुआ तो सोने का भाव वापस 39000 रुपये के करीब जा पहुंचा था। बाजार के जानकार भी सोने में गिरावट की आशंका जता रहे थे, लेकिन एक बार फिर सोना रफ्तार पकड़ रहा है।

इस वजह से बढ़ेंगे दाम

चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया के कई देशों को अपनी चेपट में लिया है। ग्लोबल बाजार में इसे लेकर हड़कंप मचा है। कई देशों में इसे लेकर अलर्ट है। दुनियाभर के शेयर बाजार कोरोना वायरस से घबराए हुए हैं। यही वजह है कि कमोडिटी मार्केट में भी हलचल काफी तेज है। भारतीय बाजार में सोने का भाव 43000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार कर चुका है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कीमतें बहुत जल्द 45000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच सकती हैं।

सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच सोने का वायदा भाव सोमवार को 406 रुपये चढ़कर 43,269 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का सोने का जून अनुबंध 406 रुपये या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,269 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 125 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 401 रुपये या 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,067 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,117 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,664.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER