रोजगार / डीजल रेल इंजन कारखाने में भर्तियां, 23 सितंबर तक करें आवेदन

Live Hindustan : Aug 21, 2019, 02:49 PM
डीजल रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में खेल कोटे से 10 पदों पर भर्तियां होंगी। रेलवे ने विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी भर्तियां ग्रेड-पे 2800 और के लिए होंगी। आवेदन ऑनलाइन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 23 सितंबर 2019 है। यह बात ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट से चुकाना है। डिमांड ड्राफ्ट दिए गए पते पर उपरोक्त अंतिम तिथि तक भेजना होगा। 

केवल साधारण डाक से भेजना होगा।  डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 15 नवंबर 2018 है। 

ग्रेड-पे 2800/पे लेवल-5, कुल पद : 02

खेल के आधार पर वर्गीकरण

- रेसलिंग, पद : 02 (पुरुष)

ग्रेड-पे 1900/पे लेवल-2, कुल पद : 07

खेल के आधार पर वर्गीकरण

- बास्केटबॉल, पद : 02 (पुरुष)

- गोल्फ, पद : 01 (पुरुष)

- हैंडबॉल, पद : 02 (पुरुष)

- वालीबॉल, पद : 03 (पुरुष)

शैक्षणिक योग्यता (ग्रेड पे 2800 रुपये  के लिए)

- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 

खेल संबंधी उपलब्धियां

- ओलंपिक खेलों (सीनियर वर्ग) में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। या 

- वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ कॉमनवेल्थ गेम्स में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। 

शैक्षणिक योग्यता  (ग्रेड पे 1900 रुपये  के लिए)

- दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। या समकक्ष योग्यता हो। या दसवीं के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 

खेल संबंधी उपलब्धियां

- वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। या 

- कॉमनवेल्थ या एशिया चैंपियनशिप/ एशिया कप/ साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स/ यूएसआईसी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या

- सीनियर/ यूथ/ जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या

-  भारतीय ओलिंपिक संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलों में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या

- ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या 

-  फेडरेशन कप चैंपियनशिप (सीनियर कैटेगरी) में प्रथम स्थान हासिल किया हो। 

सूचना : सभी प्रतियोगिताएं /चैम्पियनशिप मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय /राष्ट्रीय /राज्य खेल संघों द्वारा आयोजित होना चाहिए और वह रेलवे स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड द्वारा भी मान्यता प्राप्त होनी चाहिए ।   

वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये।  

आयु सीमा (सभी पद) : न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल।  आयुसीमा का आकलन 01 जनवरी 2020 के आधार पर किया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया

- स्पोर्ट्स परफॉर्मेन्स के ट्रायल, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, इंटरव्यू, असेसमेंट, शैक्षणिक योग्यता और जनरल इंटेलिजेंस/ पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।  

- इनके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। टेस्ट को क्वालिफाई करने के लिए 65 अंक प्राप्त करने होंगे।

जरूरी सूचनाएं

- 01 अप्रैल 2017 को और उसके बाद संबंधित खेल उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ी ही इन पदों के लिए आवेदन योग्य होंगे। 

- एक से अधिक खेल कोटे के तहत आवेदन करने के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र भेजना होगा। आवेदन शुल्क भी अलग चुकाना होगा। 

- चुने गए उम्मीदवार इंटरव्यू/ट्रायल के समय अपने सभी शैक्षणिक योग्यता संबंधी सर्टिफिकेट की ओरिजनल प्रति और खेल संबंधी सभी ओरिजनल सर्टिफिकेट साथ लाना न भूलें। 

- निम्न रिक्तियों में कोई भी आरक्षित नहीं है।  अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को छूट नहीं मिलेगी।

- पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को दो साल का प्रोबेशन पीरियड दिया जाएगा।   

- लिखित परीक्षा/ ट्रायल देने पर सामान्य/ओबीसी वर्ग को 400 रुपये और अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।

- जो उम्मीदवार ट्रायल नहीं देंगे, उन्हें किसी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा।   

  आवेदन शुल्क 

- 500 रुपये। एससी/ एसटी, दिव्यांग, महिला/ अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपये। इसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा। 

- डिमांड ड्राफ्ट ‘द प्रिंसिपल फाइनेंशियल एडवाइजर’ डीएलडब्ल्यू/वाराणसी के पक्ष में देय होना चाहिए।

- डीडी के पीछे अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, खेल की श्रेणी और कंट्रोल नंबर अवश्य लिखें। 

डिमांड ड्राफ्ट इस पते पर भेजें : जनरल मैनेजर (पर्सनेल), डीएलडब्ल्यू/वाराणसी, जिला वाराणसी, उत्तर प्रदेश-221004

यहां देखें नोटिफिकेशन

- वेबसाइट  (www.dlw.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर न्यूज एंड इवेंट्स टैब पर कर्सर रखें। फिर सबसे ऊपर दिए न्यूज एंड एनाउंसमेंट लिंक पर क्लिक करें।

- फिर नए वेबपेज पर Employement under Sports quota 2019-20 through open advertisement लिंक पर क्लिक करें। 

- ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। 

- ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट (www.dlw.recruitment.org) पर लॉगइन करना होगा। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 

- इससे यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा। इनकी मदद से लॉगइन करें। इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। 

- फॉर्म में मांगी गई शैक्षणिक व अन्य जानकारियों को दर्ज सावधानी पूर्वक दर्ज करें। इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। 

- फोटो का साइज 20 से 30 केवी और हस्ताक्षर का साइज 10 से 15 केवी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

- अंत में ‘सब्मिट’ का बटन दबाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अब उसी वेब पेज पर वापस आकर ‘प्रिंट’ लिंक पर क्लिक करें। 

ये दस्तावेज करने होंगे अपलोड

- 10वीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि को जांचने के लिए)।

- खेल संबंधी सभी प्रमाण पत्र।

- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

खास तिथि

- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 23 सितंबर 2019 (शाम 4:45 बजे तक तक)

- डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त होने की आखिरी तारीख : 23 सितंबर 2019 (शाम 4:45 बजे तक तक)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER