COVID-19 Update / राजस्थान में कोरोना से राहत: 24 घंटे में तीन जिलों में 0 मरीज, सात जिलों में सिर्फ एक केस

Zoom News : Jun 13, 2021, 11:15 AM
राजस्थान में कोरोना से बड़ी राहत मिली है। यहां के 33 जिलों में से तीन जिले ऐेसे रहे, जहां 24 घंटे में एक भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला। इतना ही नहीं, 7 जिलों में 24 घंटे में सिर्फ एक ही नया मामला सामने आया। संक्रमण की रफ्तार कम पड़ने से एक्टिव केसेस की संख्या भी घट गई है। अभी राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 8,400 पहुंच गई है।

शनिवार को बीते 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 368 नए केस सामने आए और 16 मौतें हुईं। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 55 केस मिले और 2 मरीजों की जान गई। 

शनिवार को जिन तीन जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला, उनमें बारन, डुंगरपुर और जालौर शामिल है। जबकि, भरतपुर, बूंदी, ढोलपुर, करौली, कोटा, राजसमंद और सवाई माधौपुर में सिर्फ एक ही नया केस आया।


राजस्थान में अब तक 9,49,376 मामले सामने आ चुके हैं और 8,815 मरीजों की जान जा चुकी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER