कोरोना वायरस / खुलासा: दुनिया को बरगलाता रहा चीन, अब मरने वालों की संख्या में की 50% की बढ़ोतरी

कोरोना के कहर के चलते चीन के वुहान में ढाई हजार नहीं बल्कि 4000 के आसपास लोगों ने जान गंवाई थी। यह खुलासा खुद चीन ने किया है। अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच बीजिंग ने कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के नए आंकड़े जारी किए हैं। जिसके मुताबिक, वुहान में मृतक संख्या में 50% बढ़ोतरी के साथ 3,869 पहुंच गई है, जबकि पहले कहा गया था कि कोरोना से यहां 2,579 लोगों की मौत हुई है।

Zee News : Apr 18, 2020, 09:45 AM
बीजिंग: कोरोना (Coronavirus) के कहर के चलते चीन के वुहान में ढाई हजार नहीं बल्कि 4000 के आसपास लोगों ने जान गंवाई थी। यह खुलासा खुद चीन ने किया है। अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच बीजिंग ने कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के नए आंकड़े जारी किए हैं। जिसके मुताबिक, वुहान में मृतक संख्या में 50% बढ़ोतरी के साथ 3,869 पहुंच गई है, जबकि पहले कहा गया था कि कोरोना से यहां 2,579 लोगों की मौत हुई है। 

इसके अलावा, संक्रमित मरीजों की संख्या में भी 325 की बढ़ोतरी की गई है। पूरे चीन की बात करें, तो संशोधित आंकड़ों के सामने आने के बाद मरने वालों की तादाद 4,362 और संक्रमितों की संख्या 82,692 पहुंच गई है।  

एक सोशल मीडिया पोस्ट में वुहान प्रशासन ने आंकड़े अपडेट करते हुए स्वीकार किया है कि ऐसे कई मामले ऐसे थे जो "गलती से रिपोर्ट किए गए" या फिर पूरी भुला दिए गए। इन संशोधित आंकड़ों को संयुक्त राज्य अमेरिका के नेतृत्व वाले पश्चिमी देशों के बढ़ते दबाव के परिणाम के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि शुरुआत से ही चीन पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वो मृतक संख्या छिपा रहा है। हालांकि, यह बात अलग है कि उसने कभी भी इन आरोपों को स्वीकार नहीं किया।

गिनाईं यह वजह

वुहान स्थित महामारी रोकथाम और नियंत्रण मुख्यालय ने कोरोना प्रभावितों की संख्या में गड़बड़ी के कई कारण गिनाए हैं। जैसे कि प्रकोप की शुरुआत में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते चिकित्सा कर्मी घबराए हुए थे, जिसकी वजह से मामलों की रिपोर्टिंग में गलती हुई। टेस्ट और उपचार सुविधाओं की कमी के कारण कुछ कोरोना पीड़ितों की मृत्यु घर पर हुई, जिससे उन्हें समय पर रिपोर्ट नहीं किया जा सका।