विशेष / अमीर डिजाइनर ने इंसान की हड्डी से बनाया 4 लाख का हैंडबैग, लोग भड़के

एक अमीर डिजाइनर ऐसा हैंडबैग बेच रहा है जिसमें इंसान की रीढ़ की हड्डी और घड़ियाल की जीभ का इस्तेमाल किया गया है। इस हैंडबैग की कीमत 3 लाख 81 हजार रुपये से अधिक रखी गई है। इंडोनेशिया के रहने वाले डिजाइनर का दावा है कि उसने एथिकल तरीके से कनाडा से इंसान की हड्डी खरीदी, लेकिन उसने कोई कागजात दिखाने से मना कर दिया। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं।

AajTak : Apr 14, 2020, 08:47 AM
विशेष | एक अमीर डिजाइनर ऐसा हैंडबैग बेच रहा है जिसमें इंसान की रीढ़ की हड्डी और घड़ियाल की जीभ का इस्तेमाल किया गया है। इस हैंडबैग की कीमत 3 लाख 81 हजार रुपये से अधिक रखी गई है। इंडोनेशिया के रहने वाले डिजाइनर का दावा है कि उसने एथिकल तरीके से कनाडा से इंसान की हड्डी खरीदी, लेकिन उसने कोई कागजात दिखाने से मना कर दिया। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं।

डिजाइनर का नाम अर्नोल्ड पुल्ट्रा है। उसे इंस्ट्राम पर 'रिच किड्स' के ग्रुप में शामिल किया जा चुका है। अक्सर वह अपनी ग्लैमरस लाइफ की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करता है।

अर्नोल्ड ने अमेरिका के लॉस एंजिलस में 2016 में ही इस बैग को तैयार कर लिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक पोस्ट वायरल होने के बाद यह बैग सुर्खियों में आ गया है। सोशल मीडिया पर काफी लोग बैग को लेकर गुस्से में आ गए हैं। वहीं, insider।com से इंटरव्यू में अर्नोल्ड ने कहा कि प्राइवेसी समझौते की वजह से वे इंसान की हड्डी खरीदने के कागजात नहीं दिखा सकते।

इस बैग की मार्केटिंग 'आइडियल स्टेटमेंट पीस' के तौर पर की जा रही थी। वहीं, कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि कनाडा के किसी मेडिकल संस्थान में सरप्लस होने की स्थिति में इंसान की हड्डी खरीदना संभव है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्नोल्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बैग के बारे में यह भी लिखा गया था कि इसे बच्चे की रीढ की हड्डी से तैयार किया गया है। लेकिन जब इस बारे में पूछा गया तो अर्नोल्ड ने कहा कि वह निजी तौर पर अकाउंट को हैंडल नहीं करता है। उसने कई बार पूछने पर भी बच्चे की रीढ की हड्डी इस्तेमाल करने की पुष्टि या खंडन नहीं किया।