मुंबई / रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा जून तिमाही में 7% बढ़कर 10104 करोड़ रुपए हुआ

Dainik Bhaskar : Jul 20, 2019, 11:15 AM
मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज को अप्रैल-जून तिमाही में 10,104 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह पिछले साल की जून तिमाही के प्रॉफिट से 6.8% ज्यादा है। उस वक्त 9,459 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। 

डिजिटल सर्विसेज में 55% रेवेन्यू ग्रोथ

रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू बढ़कर रिकॉर्ड 1 लाख 72 हजार 956 करोड़ रुपए हो गया है। यह  पिछले साल की जून तिमाही के 1 लाख 41 हजार 699 करोड़ रुपए के रेवेन्यू से 22.1% ज्यादा है। इस साल की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू में 12.2% इजाफा हुआ है। डिजिटल और रिटेल बिजनेस में अच्छी ग्रोथ से रेवेन्यू में बढ़ा है। डिजिटल सर्विसेज रेवेन्यू में 55% और रिटेल में 48% ग्रोथ दर्ज हुई है।

टेलीकॉम बिजनेस जियो का मुनाफा 45.6% बढ़कर 891 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल की जून तिमाही में 612 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। तिमाही आधार पर मुनाफा 6.1% बढ़ा है। इस साल की जनवरी-मार्च तिमाही में 840 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER