क्रिकेट / रोहित शर्मा ने लोनावला में अपना विला ₹5.25 करोड़ में बेचा: रिपोर्ट्स

Zoom News : Jul 02, 2021, 03:05 PM
मुंबई: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी उसके साथ हैं. रोहित व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत के उप कप्तान हैं. पर फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर उनकी भूमिका टेस्ट टीम के फर्स्ट चॉइश ओपनर की है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी WTC Final खेलने के बाद से  ब्रेक पर हैं. रोहित शर्मा ने इसी ब्रेक का फायदा उठाते हुए लोनावला स्थित अपनी प्रोपर्टी को बेच दिया है. रोहित का लोनावला में बड़ा घर था, जो तकरीबन 6259 स्क्वॉयर फीट में फैला है. इस घर को बेचने को लेकर 29 मई 2021 को आधिकारिक तौर पर डील फाइनल हुई थी.

रोहित के लोनावला वाले बड़े घर को सुषमा अशोक सर्राफ नाम के शख्स ने खरीदा है. उन्होंने ये प्रॉपर्टी 5 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदी. कई सारे क्रिकेटर इंवेस्टमेंट के लिए घर खरीदते हैं, जहां वो अपने परिवार के साथ कुछ दिन फुर्सत के पल बिताते हैं. रोहित शर्मा ने भी इंवेस्टमेंट के लिए लोनावला वाला घर खरीदा था, जिसे Moneycontrol.com के मुताबिक अब उन्होंने बेच दिया है. हालांकि उनके इस घर के बेचने की असली वजह साफ नहीं हो पाई है. यहां तक कि इस बड़े घर को खरीदने वाले के नाम को छोड़ उसके बारे में भी और कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

इंग्लैंड में टीम इंडिया की ड्यूटी से ब्रेक पर रोहित

34 साल के रोहित शर्मा फिलहाल इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने में मशगूल हैं. छुट्टियों के बाद वो नॉटिंघम में टीम इंडिया के कैंप से जुडेंगे, जहां 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जाएगा. टीम इंडिया की टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की भूमिका सलामी बल्लेबाज की है. मतलब इंग्लैंड के गेंदबाजों पर पहला वार करने का जिम्मा उन्हीं के कंधे पर होगा.

ब्रेक से लौटेंगे तो सामने होगा ‘मिशन इंग्लैंड’

इंग्लैंड की टीम अपने होम कंडीशन में मजबूत हैं. ऐसे में रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया को जल्दी ही वहां के हालात से तालमेल बिठाना होगा. इंग्लैंड की टीम में एंडरसन, ब्रॉड, बेन स्टोक्स सरीखे खिलाड़ी होंगे, जो भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा अपने मैदानों पर लेते दिख सकते हैं. रोहित शर्मा के रन बनाने का औसत घर से बाहर की पिचों पर कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में ये दौरा उनके लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER