Vikrant Shekhawat : Jun 17, 2021, 07:09 AM
जिनेवा: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शिखर वार्ता की शुरुआत में कुछ मिनट तक अमेरिकी और रूसी पत्रकारों तथा सुरक्षा बलों के बीच असामान्य रूप से धक्कामुक्की और शोरशराबा देखने को मिला।जिनेवा में बुधवार को होने वाली शिखर वार्ता में आयोजकों ने वार्ता शुरू होने से पहले बैठक कक्ष को खोला जिसे सामान्य तौर पर मीडिया फिल्म बनाने आदि के लिए कुछ मिनट पहले खोला जाता है। हालांकि रूस और अमेरिका के सुरक्षा बलों तथा अधिकारियों ने शुरू में पत्रकारों को रोक दिया।इस दौरान गहमागहमी और धक्कामुक्की देखी गयी। बाइडन और पुतिन शुरू में अजीब तरीके से प्रेस के सामने बैठे रहे और बीच-बीच में हंगामे पर मुस्कराते भी रहे।