स्पोर्ट्स / ऋषभ पंत की जगह साहा को मिले दूसरे टेस्ट में मौका

AMAR UJALA : Aug 28, 2019, 01:36 PM
भारत के महानतम विकेटकीपरों में से एक सैयद किरमानी का मानना है कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह ऋधिमान साहा को मौका दिया जाना चाहिए। भारत के लिए 88 टेस्ट खेल चुके किरमानी ने कहा कि ऋधिमान साहा चोटिल थे और उन्हें पंत के समान मौके मिलने चाहिए । 

कोलकत्ता में एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा कि उनके खेल में निरंतरता की कमी है, लेकिन वह काफी प्रतिभाशाली है। उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है। उन्होंने कहा कि विकेटकीपींग मैदान पर सबसे कठिन पोजिशन होती है।

हर कोई दस्तानें पहनकर विकेटकीपर नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि साहा चोटिल हो गए थे। उन्हें एक समान मौके मिलने चाहिए।  टीम में रखने का क्या फायदा जब उन्हें मौका ही नहीं देना है । 

किरमानी ने कहा कि हमें प्रदर्शन के आधार पर आकलन करना होगा। साहा घरेलू स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में आए, लेकिन जब आप बाहर हैं, तो कोई और आपकी जगह ले लेता है। अब हमें देखना होगा कि कौन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि धोनी को संन्यास लेने से पहले युवाओं को तराशना होगा ।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER