नई दिल्ली / भारत में शुरू हुई Google Pixel 3A और Pixel 3A XL की बिक्री

NavBharat Times : May 16, 2019, 02:00 PM
नई दिल्ली. गूगल की लेटेस्ट मिड-रेंज के डिवासेज के लॉन्च के बाद अब भारत में इनकी सेल शुरू हो गई है। गूगल के इवेंट I/O 2019 में लॉन्च हुए Pixel 3A और Pixel 3A XL को अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को खरीदने पर यूजर्स को कई ऑफर्स मिल रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स को कम कीमत में प्रीमियम एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल इन स्मार्टफोन्स को खरीदने वालों के पास कई डिस्काउंट ऑप्शन भी हैं।

कीमत और ऑफर्स

भारत में Google Pixel 3a की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, Pixel 3aXL की कीमत 44,999 रुपये है। यानी, दोनों स्मार्टफोन के बीच दाम में 5 हजार रुपये का अंतर है। HDFC बैंक के कार्ड से Google Pixel 3a और Pixel 3a XL की खरीदारी करने पर यूजर्स को 10 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा। ऐसे में कस्टर्स को पिक्सल 3a पर 3,999 रुपये और पिक्सल 3a XL पर 4,499 रुपये की छूट मिलेगी।

डिस्काउंट के बाद पिक्सल 3a को यूजर्स 36,000 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, छूट के बाद पिक्सल 3a XL को 40,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा HDFC यूजर्स अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई के ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं। वहीं, अगर आपके पास ऐक्सिस बैंक का बज क्रेडिट कार्ड है तो आपको Google Pixel 3a और Pixel 3a XL खरीदने पर 5 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा।

Google Pixel 3a के स्पेसिफिकेशंस

Pixel 3a में 5.6 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 2220x1080 पिक्सल है। फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Pixel 3a स्मार्टफोन में 3,000 mAh की बैटरी दी गई है और लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस दिया गया है।

Google Pixel 3a XL के स्पेसिफिकेशंस

गूगल Pixel 3aXL में 6.0 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2160x1080 पिक्सल है। Pixel 3a स्मार्टफोन की तरह ही इसमें भी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें भी 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। Pixel 3aXL में 3,700 mAh की बैटरी मिलती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER