बॉलीवुड / कोरोना वायरस को लेकर सलमान खान बोले- ये गंभीर मामला है, सबकी जिंदगी का सवाल है

Live Hindustan : Mar 22, 2020, 01:39 PM
बॉलीवुड डेस्क | कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी सभी से घर पर बैठकर सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं। सलमान खान ने भी इस पर फैन्स और बाकी लोगों से अपील की है। सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'पहले तो मैं उन सबको थैंक्यू कहना चाहूंगा जो कोरोना से लड़ने के लिए काम कर रहे हैं। सरकार जो कह रही है उसे ध्यान से सुनो। वो हमारे लिए कह रहे हैं। अफवाह मत फैलाओ। एक जो सबसे बड़ी दिक्कत है कि लोगों को लगता है कि ये कोरोना वायरस हमें नहीं हो सकता। बस में, ट्रेन में, मार्केट में नहीं जाना है। किसी को मत छुओ, दूर रहकर बात करो। हाथ धोते रहो, फेस पर मास्क पहनो। ये पब्लिक हॉलीडे नहीं है। ये सीरियस मामला है। ये सब करने में क्या दिक्कत है आपको। अगर सैकड़ों जान बच रही है, आपकी जान बच रही है तो करो ये। ये सबकी जिंदगी का सवाल है।'

इससे पहले अक्षय ने लगाई थी क्लास...

अक्षय ने कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लेने वालों की क्लास लगाते हुए कहा था, मुंबई एयरपोर्ट पर जो लोग बाहर से लौटे हैं। जिनका एयरपोर्ट पर टेस्ट किया जा रहा है और वो कोरोना में लो रिस्क कैटेगरी में हैं। उन्हें एक स्टाम्प लगाकर होम क्वारंटाइन या होटल भेजा रहा है ये समझाकर कि प्रिकॉशन के तौर पर  2 हफ्ते सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। लेकिन ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं। शादियों में, छुट्टियों पर और पार्टीज करने जा रहे हैं। कि तरह की सोच के लोग हैं ये। क्या मानसिकता है इनकी। क्या समझ नहीं आ रहा है लोगों को।'

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता क‌र्फ्यू' रहेगा। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स सभी इसे फॉलो करेंगे। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER