गैजेट / Samsung प्रीमियम स्‍मार्टफोन बाजार में 65% हासिल करने का लक्ष्‍य, लॉन्‍च की गैलेक्‍सी नोट 10 सीरीज

India TV : Aug 20, 2019, 06:16 PM
नई दिल्‍ली। दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को कहा कि उसे अपने फ्लैगशिप गैलेक्‍सी नोट 10 और गैलेक्‍सी नोट 10+ को भारत में लॉन्‍च करने के साथ ही प्रीमियम स्‍मार्टफोन सेगमेंट (30,000 रुपए और इससे अधिक कीमत वाले फोन) में 65 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी हासिल करने का पूरा भरोसा है। कंपनी ने कहा कि 2019 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में प्रीमियम सेगमेंट में कीमत के मामले में उसकी बाजार हिस्‍सेदारी 63 प्रतिशत थी। सैमसंग का इस श्रेणी में सीधा मुकाबला वनप्‍लस और एप्‍पल से है।

सैमसंग इंडिया के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष और मार्केटिंग हेड, मोबाइल बिजनेस, रणजीवजीत सिंह ने कहा कि 2018 में प्रीमियम सेगमेंट में हमारी 52 प्रतिशत वैल्‍यू मार्केट हिस्‍सेदारी थी। जो 2019 की पहली छमाही में बढ़कर 63 प्रतिशत हो गई है। उन्‍होंने आगे कहा कि इस साल के अंत तक कंपनी अपनी इस हिस्‍सेदारी को बढ़ाकर 65 प्रतिशत और इससे अधिक करने के लिए पूरी तरह से आश्‍वस्‍त है।

सिंह ने कहा कि भारत में प्रीमियम स्‍मार्टफोन का बाजार 15 से 20 हजार करोड़ रुपए का है और यह सालाना 9 से 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। नोट सीरीज के अलावा सैमसंग ने प्रीमियम सेगमेंट में सैमसंग गैलेक्‍सी एस सीरीज और ए80 को भी पेश किया है।

नोट 10 सीरीज शक्तिशाली फ्लैगशिप डिवाइस हैं, जो युवा यूजर्स की उत्‍पादकता और रचनात्‍मकता को अगले स्‍तर पर ले जाएंगे। पहली बार गैलेक्‍सी नोट 10 को दो साइज में पेश किया गया है, इससे उपभोक्‍ता अपने लिए सबसे उपयुक्‍त नोट का चयन कर सकता है। नोट 10 सीरीज उन्‍नत एस पेन के साथ आता है, जो हैंडराइटिंग को टेक्‍स्‍ट में बदल सकता है।

कंपनी ने बताया कि गैलेक्‍सी नोट 10 और नोट 10+ 23 अगस्‍त से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे। गैलेक्‍सी नोट 10+ की कीमत 79,999 रुपए और गैलेक्‍सी नोट 10 की कीमत 69,999 रुपए से शुरू है।

गैलेक्‍सी नोट 10+ दो वेरिएंट्स 12जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी और 12जीबी रैम व 512जीबी मेमोरी में आएगा। नोट 10 मे 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्‍टोरेज होगी। नोट 10 में 6.3 इंच डिस्‍प्‍ले, ट्रिपल कैमरा (16एमपी+12एमपी+12एमपी) और 3500एमएएच बैटरी है।

नोट 10+ में 6.8 इंच डिस्‍प्‍ले, क्‍वाड कैमरा सेटअप (16एमपी+12एमपी+12एमपी और वीजीए) और 4300 एमएएच बैटरी है। दोनों ही डिवाइस में 10 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। एस पेन गेस्‍चर कंट्रोल से सुसज्जित है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER