गैजेट / सैमसंग गैलेक्सी A10s की बिक्री शुरू, शुरुआती कीमत 9,499 रुपये

AMAR UJALA : Aug 28, 2019, 03:21 PM
सैमसंग ने हाल ही में अपनी ए सीरीज का विस्तार करके हुए भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A10s पेश किया है जो कि कुछ महीने लॉन्च हुए गैलेक्सी ए10 का अपग्रेडेड वर्जन है। Galaxy A10s में कई सारे बदलाव किए गए हैं। जैसे- इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है और साथ ही Galaxy A10 के मुकाबले बड़ी बैटरी दी गई है। Galaxy A10s की बिक्री आज यानी 28 अगस्त से शुरू हो गई है। फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...

Samsung Galaxy A10s की कीमत

भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए10एस की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है। इस कीमत में आपको 2GB रैम/32GB स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं इस फोन के 3GB रैम/32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरियंट में मिलेगा।
 
Samsung Galaxy A10s की स्पेसिफिकेशन

फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित वन ओएस और 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल है। डिस्प्ले पर वी नॉच है। इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। कंपनी ने प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy A10s का कैमरा

इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

Samsung Galaxy A10s की बैटरी और कनेक्टिविटी

इस फोन में 4G VoLTE, फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। वहीं इस फोन में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER