AMAR UJALA : Apr 02, 2020, 10:43 AM
Coronavirus: कोरोना से बचाव के लिए हर स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में लोगों का जीवन सुरक्षित रखने के लिए 90 हजार रुपये में एक सुरंग तैयार की गई है जिसके जरिए लोगों को सैनेटाइज किया जा रहा है।ये तरकीब राज्य में पहली बार भारतीय कंपनी परिसंघ (सीआईआई) के यूथ विंग और जिला प्रशासन की मदद से तैयार की गई है। कलेक्टर के विजयाकार्तिकेय ने बताया कि डिसइन्फेक्शन टनल की शुरुआत कोरोना से बचाव के लिए की गई है।तीन नोजल के दो सेट से सोडियम हाइपोक्लोराइट का सॉल्युशन का एक फीसदी हिस्सा जब लोग सुरंग से निकलते हैं तो तीन से पांच सेकंड तक फव्वारे की तरह छिड़का जाता है। ये वायरस को मारने के लिए उपयुक्त है। जन सेवा में लगे कर्मचारियों और लोगों को इस सुरंग में हाथ ऊपर और हथेली को सामने रखकर जाना है जिससे वायरस खत्म होगा।16 घंटे तक कर सकते हैं डिसइन्फेक्टजिला प्रशासन को इस डिसइन्फेक्ट करने वाली सुरंग को तैयार करने में 90 हजार रुपये की लागत आई है। इसमें एक हजार लीटर डिसइन्फेक्ट स्टोर किया जा सकता है जो कम से कम 16 घंटे तक चलता है।