विदेश / सैटेलाइट फोटो में अफगान एयरपोर्ट पर फंसे दिखे अमेरिकियों को ले जाने वाले 6 प्लेन: खबर

Zoom News : Sep 06, 2021, 02:47 PM
वॉशिंगटन: अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति में एक वरिष्ठ रिपब्लिकन सदस्य (Republican Member) ने कहा है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के निकलने के बाद पीछे छूट गए कुछ अमेरिकी नागरिक एयरपोर्ट पर विमान में बैठे हैं लेकिन तालिबान विमान को उड़ने की इजाजत नहीं दे रहा है.

6 विमान में फंसे हैं लोग

प्रतिनिधि सभा के सदस्य माइकल मैक्कॉल ने कहा है कि मजार-ए-शरीफ एयरपोर्ट पर 6 विमान हैं, जिनमें अमेरिकी नागरिक और अफगान ट्रांसलेटर मौजूद हैं. मैक्कॉल ने कहा कि अभी तालिबान ने उन्हें बंधक बना रखा है. मजार-ए-शरीफ एयरपोर्ट पर एक कर्मचारी ने इसकी पुष्टि की है कि अमेरिका द्वारा चार्टर किये गए कई विमान अभी भी हवाई अड्डे पर मौजूद हैं.

तालिबान करेगा यात्रियों की जांच

तालिबान ने उन्हें उड़ने की अनुमति नहीं दी है और कहा है कि वे यात्रियों के दस्तावेजों की जांच करना चाहते हैं. मैक्कॉल ने 'फॉक्स न्यूज संडे' पर कहा कि तालिबान ने मांगें रखी हैं. इसके बारे में उन्होंने विस्तार से नहीं बताया, लेकिन कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि आने वाले दिनों में तालिबान और भी मांगें कर सकता है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER