Coronavirus / कनाडा-ब्रिटेन में सेकेंड वेव, इजराइल में बढ़ाई गई सख्ती

News18 : Sep 25, 2020, 08:38 AM
वॉशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus Cases in World) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह 7 बजे तक विश्व में कोविड-19 के 3 करोड़ 24 लाख 7 हजार 986 कंफर्म मरीज थे, जिसमें 9 लाख 87 हजार 697 की मौत हो चुकी है। अब तक 2 करोड़ 39 लाख 24 हजार 419 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, फिलहाल दुनियाभर में करीब 75 लाख कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अमेरिका में गुरुवार को जहां 45,355 नये मामले दर्ज किए गए। वहीं, 942 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद यहां कुल कोरोना मामलों की संख्या 71 लाख 85 हजार 471 हो गई है। ब्राजील में 32,129 नये मामले दर्ज किए गए हैं और 818 लोगों की मौत हो गई है। रूस में इस दौरान 6695 नए मामले आए और 178 लोगों की मौत हो गई।

गुरुवार को इजराइल में 7425 नये मामले आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,12, 115 हो गई जिसकमें 1378 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हाल ही में लॉकडाउन लगाया गया था जिसमें और सख्ती कर दी गई है। इजराइल में खुले स्थान पर 20 लोगों से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है।


ट्रंप ने अमेरिकियों से की खास अपील

दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश के नागरिकों से अपील की है कि सभी कोरनावायरस वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं। ट्रंप के अनुसार जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी कह चुकी है कि उनके ट्रायल फाइनल स्टेज में हैं और अब लोगों को इसमें हिस्सा लेने के लिए आगे आना चाहिए।'

बात कनाडा की करें तो वहां प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि देश में कोरोना की सेकेंड वेव चल रही है। उन्होंने कहा कि यह कहना ठीक नहीं है कि दूसरी लहऱ शुरु होने वाली है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारे देश में इसकी दूसरी लहर शुरु हो चुकी है।' बता दें गुरुवार को कनाडा में कोरोना के  1,341 मामले आए जिसके बाद कुल संख्या 1,49,094 हो गई है।यहां अब तक 9,249 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं ब्रिटेन की बात करें तो यहां अब तक 4,16,363 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 6634 मामले अकेले गुरुवार को आए। कहा गया कि महामारी के बाद अब तक के सबसे ज्यादा मामले गुरुवार को दर्ज किए गए। अब तक यहां 41,902 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में टैक्सियों के लिए भी गाइडलाइन जारी होगी। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने हाल ही में पुष्टि की थी कि यहां कोरोना की सेकेंड वेव शुरु हो गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER