महाराष्ट्र / जीडीपी वृद्धि दर 6 साल के निम्नतम स्तर पर रहने के बाद 770 अंक लुढ़का सेंसेक्स

NDTV : Sep 03, 2019, 05:07 PM
नई दिल्ली: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 770 प्वाइंट गिरकर 36562 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 225 अंक गिरा और 10,798 पर बंद हुआ. इससे पहले कमजोर घरेलू और वैश्विक रुख के बीच वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 600 अंक गिर गया था. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 419.93 अंक यानी 1.12 प्रतिशत गिरकर 36,912.86 अंक पर आ गया था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 127.55 अंक यानी 1.16 प्रतिशत लुढ़क कर 10,895.70 अंक पर आ गया था और आखिर में 10,798 पर बंद हुआ.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER