मुंबई / सेंसेक्स 40 हजार मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंचा, जून के बाद पार की ये ऊंचाई

Live Hindustan : Oct 30, 2019, 11:33 AM
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को फिर शुरुआती कारोबार में तेजी का माहौल बना रहा और सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त बनाते हुए 40 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के उपर खुला। निफ्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 11,880 से ऊपर खुला। कुछ घरेलू कंपनियों की बीती तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजों से शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे पिछले सत्र से 110.86 अंकों यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 39,942.70 पर कारोबार कर रहा था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 5० शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 37.45 अंकों यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 11,824.30 पर बना हुआ था।

इससे पहले सेंसेक्स 40,055.63 पर खुला और 40,100.26 तक चढ़ा जबकि शुरूआती आधे घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,920.67 रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,831.84 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी पिछले सत्र से तकरीबन 100 अंकों की बढ़त के साथ 11,883.90 पर खुला और 11,883.95 तक चढ़ा। आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,816.90 रहा जबकि पिछले सत्र में निफ्टी 11,786.85 पर बंद हुआ था। 

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 582 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 581.64 अंकों की तेजी के साथ 39,831.84 पर और निफ्टी 159.70 अंकों की तेजी के साथ 11,786.85 पर बंद हुआ। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.29 अंकों की तेजी के साथ 39,293.49 पर खुला और 581.64 अंकों या 1.48 फीसदी तेजी के साथ 39,831.84 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,917.01 के ऊपरी और 39,254.12 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (16.63 फीसदी), टाटा स्टील (7.09 फीसदी), यस बैंक (6.30 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.06 फीसदी) व मारुति (4.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- भारती एयरटेल (3.41 फीसदी), कोटक बैंक (1.14 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.64 फीसदी) व भारतीय स्टेट बैंक (0.55 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 161.48 अंकों की तेजी के साथ 14,602.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 73.30 अंकों की तेजी के साथ 13,383.60 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.80 अंकों की तेजी के साथ 11,643.95 पर खुला और 159.70 अंकों या 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 11,786.85 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,809.40 के ऊपरी स्तर और 11,627.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो (4.25 फीसदी), धातु (4.19 फीसदी), ऊर्जा (1.99 फीसदी), औद्योगिक (1.98 फीसदी) व उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (1.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर- दूरसंचार (4.39फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1424 शेयरों में तेजी और 1052 में गिरावट रही, जबकि 201 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER