कारोबार / सेंसेक्‍स-निफ्टी में तेजी बरकरार, रिकॉर्ड 12,282 अंक के स्‍तर पर निफ्टी बंद

AajTak : Jan 02, 2020, 05:56 PM
नए साल में भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।  लगातार दो कारोबारी दिन-बुधवार और गुरुवार को सेंसेक्‍स-निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई।  गुरुवार को सेंसेक्‍स 0. 78 फीसदी यानी 320. 62 अंक की बढ़त के साथ 41 हजार 626. 64 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी करीब 100 अंक मजबूत होकर 12,282.20 अंक पर रहा।  निफ्टी की यह रिकॉर्ड क्‍लोजिंग है। 

ऐसा रहा साल का पहला दिन

नए साल यानी 2020 के पहले दिन सेंसेक्स 52 अंक से ज्यादा चढ़कर 41,306 पर बंद हुआ।  वहीं निफ्टी 12,222. 20 तक उछला लेकिन कारोबार के अंत में निफ्टी पिछले सत्र से 14. 05 अंकों की बढ़त के साथ 12,182. 50 पर ठहरा।  बता दें कि साल 2019 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली रही।  इस दिन कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 304 अंक लुढ़क कर 41,253. 74 अंक पर बंद हुआ।  एक साल पहले 31 दिसंबर, 2018 को सेंसेक्स 36,068 अंक पर बंद हुआ था। 

साल 2019 में सेंसेक्स ने निवेशकों को 15 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।  साल भर के उतार-चढ़ाव को देखते हुए इसे अच्छा माना जा रहा है।  साल 2018 में सेंसेक्‍स ने 20 दिसंबर 2019 को 41809. 96 अंक के ऑल टाइम हाई स्‍तर को टच किया था।  वहीं 19 फरवरी 2019 को सेंसेक्‍स ने 35287. 16 अंक के लो लेवल को छू लिया। 

भारत बॉन्‍ड ईटीएफ की हुई लिस्‍टिंग

गुरुवार को भारत बॉन्‍ड ईटीएफ की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्‍टिंग हुई है।  सुबह 10 बजे इस ईटीएफ की दोनों इकाइयां 1,001 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहीं थी।  यह इसके इश्यू प्राइस के मुकाबले 1 रुपये का प्रीमियम है।  इस ईटीएफ ने 12,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।  बता दें कि सरकार की ओर से जारी भारत बॉन्ड ईटीएफ निवेश का एक नया विकल्‍प है।  पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSUs) के लिए पैसा जुटाने को सरकार ने निवेशकों के सामने यह विकल्प रखा है।  पहले चरण में 13-20 दिसंबर के बीच आम लोगों को निवेश का मौका दिया गया। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER