Vikrant Shekhawat : Jun 17, 2021, 10:40 AM
Entertainment | बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को हमने ज्यादातर क्यूट और नटखट अंदाज में ही देखा है। हालांकि रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) से बाहर आने के बाद शहनाज ने खुद को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। उन्होंने न सिर्फ अपना वजन बहुत कम कर लिया है बल्कि अब वह कई बार पहले से काफी नई चीजें करती नजर आती हैं।शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटोज में वह काफी एक्सपोजिंग ड्रेस पहनीं और इंटेंस लुक देती दिखाई पड़ रही हैं। पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा बनने के बाद राष्ट्रीय लोकप्रियता मिली थी। तस्वीरों में उनका अंदाज फैंस को खूब लुभा रहा है।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की इन तस्वीरों को कुछ ही वक्त में तकरीबन 6 लाख लोगों ने लाइक और शेयर किया है। फैन पेजों पर भी ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। कॉमेंट सेक्शन में भी लोग शहनाज (Shehnaaz Gill) के लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने शहनाज (Shehnaaz Gill) को ब्यूटी क्वीन बताया है तो दूसरे ने शहनाज (Shehnaaz Gill) की तस्वीरों को सुपर से भी ऊपर बताया है।बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की विजेता नहीं बन सकी थीं। हालांकि वह इस शो में काफी आगे तक गई थीं। शो के दौरान उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की कैमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था। दोनों के बीच करीबियां होने की खबरें कई बार आईं। बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में शो के दौरान भी कई बार सिद्धार्थ और शहनाज काफी करीब नजर आए थे। शो से बाहर आने के बाद दोनों को ही बेहिसाब प्रोजेक्ट मिले हैं।