वैक्सीन / शरद पवार ने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई

Zoom News : Apr 07, 2021, 01:15 PM
मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार ने इतनी तेज है कि, रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। रोज ही नए मामलों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और सबसे अधिक चिंताजनक हालात महाराष्ट्र में है। इस बीच आज 7 अप्रैल को NCP के अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई में कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई हैहै।

ट्वीट कर दी जानकारी :

NCP के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने ट्विटर अकाउंट से आज सुबह ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी कि, आज मैंने कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली और इस दौरान उन्‍होंने मेडिकल टीम व वैक्सीन लगाने वाली नर्स को धन्‍यवाद किया। शरद पवार ने अपने ट्वीट में लिखा, ''मैंने आज सुबह कोविड -19 टीकाकरण की दूसरी खुराक ली। डॉ लाहेन और उनकी मेडिकल टीम के साथ-साथ श्रीमती श्रद्धा मोरे को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो नर्स ने कुशलता से दोनों खुराक दी।''

संयोगवश, आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। इस अवसर पर मैं सभी नागरिकों से इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भाग लेने का अनुरोध करता हूं, ताकि जल्द से जल्द कोविद टीकाकरण प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।

NCP के अध्यक्ष शरद पवार

बता दें कि, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस बेकाबू होने से नए मामले हर दिन कोई रिकॉर्ड ही बना रहे हैं। बीते दिन ही महाराष्ट्र में 55 हजार 469 केस दर्ज किए गए, जबकि 297 लोगों की मौत हुई थी। अगर देश के कोरोना की स्थिति की बात करें तो आज भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,15,736 नए पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं और 630 मौत हो गई है। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,28,01,785 हो गई है और 1,66,177 लोगों की मौत हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 8 लाख 43 हजार 473 है। भारत में ठीक (रिकवर्ड) होकर डिस्चार्ज हुए कुल मामलों की संख्या 1,17,92,135 है। इसके अलावा देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER