IND vs AUS / शार्दुल ठाकुर ने खेली तूफानी पारी, छक्का लगाकर जड़ा पहला अर्धशतक, देखें VIDEO

Zoom News : Jan 17, 2021, 12:34 PM
IND vs AUS: ब्रिसबेन टेस्ट मैच के तीसरे दिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कमाल करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमा दिया है। दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी और भारत के स्कोर को 300 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई।  भारतीय पारी में शार्दुल  6 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए। शार्दुल ने पैट कमिंस के खिलाफ छक्के जड़कर अपनी पारी का आगाज किया और साथ ही छक्का जमाकर अर्धशतक पूरा किया। ठाकुर ने जहां दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज के खिलाफ छक्का जड़कर अपनी पारी की शुरूआत की तो वहीं नाथन लियोन की गेंद पर छक्का जड़कर अर्धशतक भी पूरा किया। सोशल मीडिया पर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हो रही है। शार्दुल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए वॉशिंग्टन सुंदर के साथ 100 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है।

सोशल मीडिया पर सुंदर और ठाकुर की बल्लेबाजी को लेकर फैन्स ट्वीट कर रहे हैं तो वहीं वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी ट्वीट कर दोनों खिलाड़ी की तारीफ की है। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस भारतीय टीम के साहस को अगर एक शब्द में बयां करें तो एक ही शब्द जहन में आता है- दबंग। बेहद साहसी और बहादुर। अति सुंदर ठाकुर। इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, दोनों गाबा के ढाबा हैं। '

गाबा टेस्ट में शार्दुल 67 रन बनाकर कमिंस की ही गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे, अपनी पारी में शार्दुल ने 115 गेंद का सामना किया जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।  शार्दुल और सुंदर के बीच 7वें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी हुई। इस टेस्ट सीरीज में यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER