बिजनेस / Share Market: गिरावट के साथ खुलने के बाद हरे निशान पर आया Sensex

Live Hindustan : Aug 21, 2019, 12:00 PM
भारतीय शेयर बाजार में कमजोर कारोबारी रुझान के कारण बुधवार को भी प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट का रुख जारी रहा। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 90 अंक टूटा और निफ्टी भी सपाट खुलने के बाद फिसल गया। अभी सेंसेक्स 16 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। 

सुबह 9.39 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 68.36 अंकों यानी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,259.65 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 34.20 अंक यानी 0.31 फीसदी फिसलकर 10,982.80 पर कारोबार कर रहा था। 

बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले मामूली कमजोरी  के साथ 37,298.73 पर खुला और 37,346.05 तक उछला। मगर, सुस्त कारोबारी रुझान के कारण सेंसेक्स करीब 90 अंक पिसलकर 37,237.47 पर आ गया। हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी के बाद 37,259.65 पर बना हुआ था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,328.01 पर बंद हुआ था। 

एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी तकरीबन सपाट 11,018.15 पर खुला लेकिन जल्द की फिसलकर 10,982.40 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,017 पर बंद हुआ था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER