NDTV : Apr 15, 2020, 03:03 PM
बॉलीवुड डेस्क | कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) क्वारंटीन में हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव नजर आ रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी दो महीने की बच्ची के साथ खेलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि कुछ चीजें जिंदगी में बाकियों से ज्यादा स्पेशल होती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी नन्ही बेटी आज यानी 15 अप्रैल को 2 महीने की हो चुकी है।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने वीडियो में बताया कि 15 नंबर उनके लिए काफी लकी साबित हो रहा है। क्योंकि 15 फरवरी को उनकी बेटी समिशा शेट्टी कुंद्रा का जन्म हुआ, 15 अप्रैल को वह दो महीने की हो गई और 15 अप्रैल को ही एक्ट्रेस के टिकटॉक एकाउंट पर 15 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए। एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "कुछ चीजें जिंदगी में दूसरों से ज्यादा स्पेशल होती हैं। 15 हमारी लिस्ट में जुड़ चुका है। हमारी बेटी 15 फरवरी को हमारी जिंदगी में आई और 15 अप्रैल को वह दो महीने की पूरी हो चुकी है। यह भी बहुत खास है कि 15 अप्रैल को ही टिकटॉक पर हमारा परिवार 15 मिलियन का हो चुका है।"शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, "आप सभी के ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। आशा करती हूं कि आप लोग आगे भी हमारे साथ ऐसे ही खड़े रहेंगे।" वीडियो में दोनों मां-बेटी पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा शेट्टी का अंदाज काफी प्यारा लग रहा है। बता दें कि एक्ट्रेस के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 8 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही फैंस वीडियो की खूब तारीफें भी कर रहे हैं।