News18 : Apr 07, 2020, 02:13 PM
मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस हैं। योग, जिम, ध्यान आदि के जरिए वो खुद को फिट रखती हैं साथ ही लोगों को भी ये सब करके खुद को हेल्दी रखने की सलाह देती हैं। शिल्पा के अक्सर वर्कआउट के वीडियो भी खूब वायरल होते हैं। 44 साल की शिल्पा को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी की 68 साल सास ने जब जिम में पसीना बहाया तो उन्हें देखकर शिल्पा भी दंग रह गईं।
हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में शिल्पा तो नहीं उनकी 68 साल की सास लोगों को फिट रहने के लिए इंस्पायर कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर शिल्पा ने इस वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो में उनकी सास वर्कआउट करती हुई दिखाई दे रही हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि उनकी सास लगातार एक्सरसाइज कर रही हैं और शिल्पा शेट्टी अपनी सास के बारे में बता रही हैं। वीडियो में खुद भी दिखती हैं और कहती हैं स्वस्थ रहो और मस्त रहो।
आपको बता दें कि इससे पहले मिलिंद सोमन की मां का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें मिलिंद की मां उषा सोमन अपनी बहू अंकिता कुंवर के साथ घर की छत पर एक्सरसाइज करते नजर आई थीं। मिलिंद सोमन की मां की उम्र 81 साल की हैं।
हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में शिल्पा तो नहीं उनकी 68 साल की सास लोगों को फिट रहने के लिए इंस्पायर कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर शिल्पा ने इस वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो में उनकी सास वर्कआउट करती हुई दिखाई दे रही हैं।
इस वीडियो के साथ कैप्शन में शिल्पा ने लिखा है, 'मेरी 68 साल की सास वर्कआउट करती हुईं। ये काफी इंस्पायरिंग है। वह हाइली डायबिटिक हैं, लेकिन वह टहलने, एक्सरसाइज और योगा करने के लिए भी वक्त निकाल ही लेती हैं। वह अपनी लाइफ में अनुशासन रखती हैं और मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं। उनका ये वीडियो हर किसी को सिखाता है कि किसी भी उम्र में नई शुरुआत की जा सकती है।'
वीडियो में दिख रहा है कि उनकी सास लगातार एक्सरसाइज कर रही हैं और शिल्पा शेट्टी अपनी सास के बारे में बता रही हैं। वीडियो में खुद भी दिखती हैं और कहती हैं स्वस्थ रहो और मस्त रहो।
आपको बता दें कि इससे पहले मिलिंद सोमन की मां का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें मिलिंद की मां उषा सोमन अपनी बहू अंकिता कुंवर के साथ घर की छत पर एक्सरसाइज करते नजर आई थीं। मिलिंद सोमन की मां की उम्र 81 साल की हैं।