The Kapil Sharma Show / सोनू सूद के साथ शूटिंग शुरू, कपिल शर्मा ने शेयर की तस्वीर

NavBharat Times : Jul 21, 2020, 04:08 PM
Mumbai: लॉकडाउन के बाद 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग शुरू हो गई है और शो के पहले मेहमान ऐक्टर सोनू सूद हैं। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सोनू सूद ने हाल ही इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि वह मंगलवार को ‘द कपिल शर्मा शो’ के शूट पर जाने वाले हैं और यह एपिसोड जल्द ही टेलिकास्ट किया जाएगा।

कपिल भी अपने इस नए मेहमान के ज़ोरदार स्वागत के लिए एकदम तैयार दिखे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हेयरस्टाइलिस्ट से बाल सेट करवा रहे हैं। हेयरस्टाइलिस्ट मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं और उन्होंने पीपीई किट पहनी हुई है। तस्वीर शेयर कर कपिल ने लिखा, 'विश्वास की डोर के साथ बंधे हैं हम एक दूसरे के साथ, वरना मुझे तो यह भी नहीं पता के यह आदमी मेरे ही हैं या किसी और के।'

अपने कॉमिक अंदाज के लिए जाने जाने वाले कपिल का यह कैप्शन भी बड़ा ही फनी है। लेकिन इस पोस्ट के जरिए यह भी पता चल गया है कि सेट पर शूटिंग के दौरान कितनी एहतियात बरती जा रही है।

'द कपिल शर्मा शो' का आने वाला एपिसोड एकदम खास और हटकर होगा। नए एपिसोड में स्‍टूडियो ऑडियन्‍स नहीं दिखेंगे। ऑडियंस के होने से शो में एक अलग ही चार्म होता था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस बार शो से ऑडियंस को हटा दिया गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिना स्टूडियो ऑडियंस के शो को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा


सुरक्षा का ऐसे रखा जा रहा ध्यान

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद वाले इस पहले एपिसोड का टेलिकास्ट 1 अगस्‍त को किया जाएगा। शूट के दौरान सेट पर काफी सुरक्षा बरती जा रही है। हाल ही शो की टीम यानी सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने सेट से कुछ वीडियोज शेयर किए थे, जिसमें दिखाया गया था कि सेट पर एंट्री से लेकर एग्जिट तक किस तरह सैनिटाइजेशन और छिड़काव किया जाता है। हर क्रू मेंबर को पीपीई किट, हेड गियर और मास्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं।लोगों की सुरक्षा को लेकर कपिल शर्मा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था, 'शो के मेकर्स सभी की सुरक्षा को ध्यान में रख रहे हैं। सेट पर किसी तरह का खतरा न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। सेट को लगातार सैनिटाइज करने के अलावा छिड़काव भी किया जा रहा है। पूरी यूनिट को सेट पर पहुंचकर तुरंत कपड़े बदलने और घर जाने के लिए भी कपड़े बदलने के निर्देश दिए गए हैं।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER