स्पोर्ट्स / निशानेबाजी विश्व कप: भारत की इलावेनिल ने जीता गोल्ड मेडल

NavBharat Times : Aug 29, 2019, 12:42 PM
रियो दि जनेरियो. भारतीय युवा निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने निशानेबाजी विश्व कप की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। यह सीनियर निशानेबाजी विश्व कप में उनका पहला गोल्ड मेडल है। भारत की अंजुम मोद्गिल और अपूर्वी चंदेला इस बार कोई पदक अपने नाम नहीं कर सकीं। 

सीनियर स्तर पर अपने पदार्पण वर्ष में इलावेनिल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रिटेन की सियोनाद मैकिन्तोश (250.6 अंक) को पछाड़कर फाइनल में 251.7 अंक हासिल किए और स्वर्ण पर कब्जा किया। चीनी ताइपे की यिंग शिन लिन को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

इससे पहले इलावेनिल और अंजुम ने फाइनल में पहुंचने के लिए क्वॉलिफिकेशन में क्रमश: 629.4 और 629.1 अंक का स्कोर जुटाकर चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया था। विश्व की शीर्ष निशानेबाज अपूर्वी फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाईं और 627.7 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं। 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER