IPL 2021 / अय्यर की चोट से बढ़ी दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन, जानिए कौन बन सकता है नया कप्तान

Zoom News : Mar 24, 2021, 09:05 PM
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मैच के साथ आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत हो जाएगी और 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ अपना पहला मैच खेला है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच के दौरान अय्यर के कंधे में चोट लगी, जिसके बाद वह बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो चुके हैं और अब खबर आ रही है कि वह आईपीएल के शुरुआती मैच से भी बाहर बैठ सकते हैं।

जॉनी बेयरस्टो की ओर से लगाए शॉट को बाउंड्री पर जाने से रोकने की कोशिश में अय्यर का बायां कंधा दब गया था। वह टीम के लिए कुछ रन बचाने में तो सफल रहे, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें दर्द महसूस होने लगा और उन्हें अपने बाएं कंधे को पकड़ कर मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। अय्यर की गैर मौजूदगी में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ या रविचंद्रन अश्विन को मिल सकती है। दिल्ली कैपिटल्स अपने विदेशी खिलाड़ी सैम बिलिंग्स को लेकर भी चिंतित है, जो कॉलर बोन की समस्या से जूझ रहे हैं।

बिलिंग्स को भी भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी। बिलिंग्स की चोट को लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं आई है। बिलिंग्स हालांकि इस चोट के बाद इंग्लैंड की पारी के दौरान बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। बीसीसीआई ने बताया कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी अगले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की 148 KM/H की स्पीड वाली गेंद रोहित की कोहनी पर लग गई थी, जिसके बाद उन्हें दर्द होने लगा था। रोहित फील्डिंग के लिए नहीं उतर सके थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER