मनोरंजन / लॉकडाउन के दौरान सिद्धार्थ ने हमें ज़बरदस्ती ₹20,000 भेजे थे: प्रत्यूषा बनर्जी के पिता

Zoom News : Sep 04, 2021, 08:12 AM
मनोरंजन: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह दिया और शुक्रवार को वह पचंतत्व में विलीन हो गए। उनके इस तरह से अचानक से जाने से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। सिद्धार्थ शुक्ला एक अच्छे ऐक्टर होने के साथ बड़े दिल वाले इंसान थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने दिवंगत अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के परिवार की लॉकडाउन के दौरान मदद की थी।

पॉप्युलर टीवी शो 'बालिका वधू' में सिद्धार्थ शुक्ला में नजर आए थे। इस शो में उनकी को-स्टार रहीं प्रत्युषा बनर्जी का निधन हो चुका है। प्रत्युषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला लगातार उनके संपर्क में थे और लॉकडाउन को दौरान उन्हें पैसे भेजे थे।

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शंकर बनर्जी ने कहा, 'मुझे पता नहीं यह कैसे हो गया। मैं उन्हें अपना बेटा मानता था। बालिका वधू के दौरान सिद्धार्थ और प्रत्युषा बहुत अच्छे दोस्त हो गए थे। वह हमारे घर भी आता था। प्रत्युषा के निधन के बाद कई लोग मेरी बेटी और सिद्धार्थ के रिश्ते के बारे में बात करते थे। इसके चलते सिद्धार्थ ने घर आना बंद कर दिया था। वह मुझसे मैसेज पर बात करता था।'

शंकर बनर्जी ने बताया, 'इस लॉकडाउन के दौरान सिद्धार्थ मुझसे लगातार मैसेज से बात करता था। मुझे उनका आखिरी मैसेज कुछ महीने पहले मिला था। वह मैसेज में पूछता था कि अंकल और आंटी क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं? क्या आप लोग ठीक हो? क्या मैं किसी तरह से आपकी सहायता कर सकता हूं? उसने एक बार जबरन 20000 रुपये भेज दिए थे।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER