Gold-Silver Price / चांदी ने तोड़ा 9 साल का रिकॉर्ड, एक हफ्ते में इस रेट पर पहुंची

Zee News : Aug 07, 2020, 06:01 AM
Gold-Silver Price: चांदी (Silver) ने गुरुवार को घरेलू वायदा एवं हाजिर बाजार में नौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. चांदी का भाव देश में 76,000 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो एक नया रिकॉर्ड स्तर है. चांदी की कीमत में इस सप्ताह 11,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा का उछाल आया है. सोना भी गुरुवार को नई ऊंचाई पर चला गया. भारत में सोना 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में पीली धातु 2064 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चली गई है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में गुरुवार को शाम 17.50 बजे पिछले सत्र से 4130 रुपये यानी 5.74 फीसदी की तेजी के साथ 76023 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी का भाव 76,190 रुपये प्रति किलो तक उछला, जो एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 25 अप्रैल, 2011 को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 73,600 रुपये प्रति किलो तक चला गया था जो इससे पहले का रिकॉर्ड स्तर है. इस प्रकार चांदी ने करीब 112 महीने का रिकॉर्ड तोड़ा है.

चांदी का सितंबर वायदा अनुबंध बीते सप्ताह 31 जुलाई को 64,984 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था जबकि गुरुवार को चांदी 76190 रुपये प्रति किलो तक उछली.

चांदी का भाव देश के हाजिर बाजार में भी गुरुवार को 76,190 रुपये प्रति किलो की ऊंचाई को छूने के बाद 75,980 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ था.

एमसीएक्स पर सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में 857 रुपये यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 55955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 55,967 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 25 डॉलर यानी 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 2062.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 2,064.90 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि एक नया रिकॉर्ड स्तर है. वैश्विक बाजार में हाजिर में सोने का भाव 2064.91 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था.

कॉमेक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 1.43 डॉलर यानी 5.34 फीसदी की तेजी के साथ 28.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी का भाव कॉमेक्स पर 28.53 डॉलर प्रति औंस तक उछला. कॉमेक्स पर चांदी का भाव अप्रैल 2011 में रिकॉर्ड 49.83 डॉलर प्रति औंस तक उछला था जोकि एक रिकॉर्ड है.

दुनिया की छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 92.84 पर बना हुआ था. डॉलर इंडेक्स 18 मई को 100.43 तक चढ़ा था, लेकिन उसके बाद से लगातार डॉलर में कमजोरी बनी हुई है.

कमोडिटी विश्लेषक और एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि चांदी 80,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है और सोने का भाव भी 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में निवेश के सुरक्षित साधनों के प्रति लोगों की दिलचस्पी और डॉलर में आई कमजोरी से सोने और चांदी की तेजी को सपोर्ट मिल रहा है जो आगे भी जारी रह सकती है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER