जयपुर / सिंधी कैंप बस स्टॉप | 3 साल में बनना था, 6 साल लगे, अब 7 महीने से उद्‌घाटन का इंतजार

Dainik Bhaskar : Dec 01, 2019, 11:37 AM
जयपुर | सिंधी कैंप बस स्टैंड स्थित बिल्डिंग 3 तीन साल में बनकर तैयार होनी थी। सरकारों के बीच फंसी इमारत पहले तो 6 साल में तैयार हुई। 26 करोड़ की लागत से बनी इमारत अब 7 माह से उद्‌घाटन को तरस रही है। सिंधी कैंप बस स्टैंड से हर दिन करीब 1500 बसों के संचालन से 2 लाख यात्रियों आते-जाते हैं। बिल्डिंग तैयार होने के बाद भी इन्हें सर्दी और बारिश में खुले में खड़ा होना पड़ रहा है।

इनाॅग्रेशन में यह फंसा पेच 

सीएम गहलोत ने पिछले कार्यकाल में जब इसका शिलान्यास किया था, तब पूरे बस स्टैंड का कायाकल्प किया जाना था, लेकिन अब केवल एक हिस्से का ही निर्माण हो सका है। इसलिए रोडवेज अधिकारी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं कि सीएम से बस स्टैंड के एक हिस्से का लोकार्पण करवाएं। परिवहन मंत्री खाचरियावास भी लोकार्पण को लेकर रुचि नहीं ले रहे हैं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER