ऑटो / स्कोडा ऑक्टाविया ऑनिक्स लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

Live Hindustan : Oct 13, 2019, 09:31 PM
ऑटो डेस्क | स्कोडा ने ऑक्टाविया सेडान का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे ऑक्टाविया ऑनिक्स एडिशन नाम से पेश किया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 19.99 लाख रुपये और डीजल वर्जन की कीमत 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

Cardekho.com के मुताबिक ऑनिक्स एडिशन को रेग्यूलर ऑक्टाविया पर तैयार किया गया है, फर्क सिर्फ इतना है कि यह इसका स्पोर्टी वर्जन है। ऑक्टाविया ऑनिक्स तीन कलर व्हाइट, ब्लू और रेड में उपलब्ध है। स्पोर्टी कार वाला अहसास लाने के लिए कंपनी ने इस में जगह-जगह ब्लैक टच दिया है। इसमें ब्लैक कलर के 16 इंच अलॉय व्हील, ब्लैक डोर डेकल, ग्लोसी ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक बूट लिड स्पॉइलर दिया गया है। 

इसके केबिन में स्पोर्टी लेआउट वाली ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्टी और ब्लैक फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस में छह एयरबैग, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट और एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर दिए गए हैं। 

स्कोडा ऑक्टाविया ऑनिक्स को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया गया है। पेट्रोल मॉडल में 1.8 लीटर और डीजल मॉडल में 2.0 लीटर इंजन दिया गया है। इसके पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है। 

स्कोडा ऑक्टाविया का मुकाबला होंडा सिविक, टोयोटा कोरोला एल्टिस और हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट से है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ऑनिक्स एडिशन आने के बाद इसकी मांग में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER