गैजेट / Sound One ने भारत में लॉन्च किया वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर, जानें कीमत और फीचर्स

AMAR UJALA : Sep 04, 2019, 04:01 PM
ऑडियो प्रोडक्ट्स की प्रमुख कंपनी Sound One ने भारत में अपना एक नया ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर पेश किया है। साउंड वन के नए ब्लूटूथ स्पीकर का नाम SHELL है जो कि एक वाटरप्रूफ स्पीकर है। इसके लिए इस स्पीकर को IPX5 रेटिंग मिली है।

शानदार फिनिशिंग के साथ इसकी बॉडी सिलिकॉन और रबड़ की बनी है। साथ ही यह शॉकप्रूफ भी है। इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि इसमें धूल आसानी से नहीं जा सकते। कंपनी का दावा है कि SHELL की ऑडियो क्वालिटी क्रिस्टल क्लियर है।

बैटरी को लेकर साउंड वन का दावा है कि इसकी बैटरी एक बार की चार्जिंग में 4-5 घंटे का बैटरी बैकअप देगी। इसके लिए कंपनी ने इसमें 1200mAh की बड़ी बैटरी दी है जो कि 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसमें ब्लूटूथ 5.0 है। इसमें कॉलिंग का भी सपोर्ट है। इस स्पीकर की क्षमता 5वॉट है। 

इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट है। ऐसे में आप मेमोरी कार्ड की मदद से भी म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। इस स्पीकर की कीमत 2,190 रुपये है, जबकि ऑफर के तहत इसे सिर्फ 1,190 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER