कोरोना अलर्ट / स्पेन बना वुहान, 24 घंटे में सबसे ज्यादा 821 लोगों ने गंवाई जान

AajTak : Mar 30, 2020, 09:39 AM
स्पेन: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया के 199 देश कोरोना की चपेट में हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनिया भर में कुल 7,21,902 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 33,965 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे यूरोप में कोरोना कहर बरपा रहा है। पूरी दुनिया में रविवार को स्पेन में सबसे ज्यादा 821 लोगों की मौत हुई। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 264 लोगों ने कोरोना की चपेट में अपनी जान गंवाई।

कोरोना से स्पेन में अबतक 6,803 लोगों की मौत

यूरोप का देश स्पेन कोरोना का नया केंद्र बन गया है। स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 821 लोगों की मौत हो गई और कुल मौत का आंकड़ा 6,803 तक पहुंच गया। जबकि स्पेन में अबतक कुल 80,110 लोग संक्रमित हैं। ईरान में कोरोना से 123 और लोगों की मौत हो गई। इस तरह ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,640 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 38,309 हो गई है।

इटली में एक दिन में 756 लोगों ने गंवाई जान

वुहान के बाद कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण इटली में देखने को मिल रहा है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 756 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 10,779 तक पहुंच गया है। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में ही हुई है। इसके साथ ही 5,217 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 97 हजार 689 हो गई है।

दुनिया के किस देश में कोरोना से कितने लोगों की अबतक हुई मौत


इटली 10,779


स्पेन 6,803


चीन 3,300


ईरान 2,640


फ्रांस 2,606


अमेरिका 2,484


ब्रिटेन 1,228


नीदरलैंड 771


जर्मनी 541


बेल्जियम 431


दक्षिण कोरिया 152


ब्राजील 136

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER