नई दिल्ली / एफडी एसबीआई ने जमा पर ब्याज घटाया, 179 दिन तक के डिपॉजिट पर 0.50-0.75% तक कमी

Dainik Bhaskar : Jul 29, 2019, 04:13 PM
नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने जमा (एफडी) पर ब्याज दरें घटा दी हैं। 179 दिन तक की अवधि के डिपॉजिट पर ब्याज में 0.50% से 0.75% कमी की गई है। 179 दिन से ज्यादा की अवधि के जमा पर ब्याज में 0.20% से 0.35% तक कमी की गई है। नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी। एसबीआई ने सोमवार को यह जानकारी दी। बैंक ने कहा है कि उसके पास लिक्विडिटी सरप्लस है और ब्याज दरों में कमी का दौर चल रहा है। नए जमा के साथ ही मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट को रिन्यू करवाने पर भी नई दरें लागू होंगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER